मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)

LSG vs DC, चौथा मैच at Visakhapatnam, IPL, Mar 24 2025 - मैच का परिणाम

मैच सेंटर 
स्कोर्स: चंदन | कॉम्स: नवनीत झा (@imnot_nav)
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स 209/8(20 ओवर)
दिल्ली कैपिटल्स 211/9(19.3 ओवर)
मैच का सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी
खिलाड़ीटीम
पूर्ण इम्पैक्ट
रन
प्रभावी रन
बल्लेबाज़ी इम्पैक्ट
गेंदबाज़ी
प्रभावी विकेट
गेंदबाज़ी इम्पैक्ट
DC102.175(5)1.730.712/203.08101.46
DC99.3166(31)84.9199.31---
DC72.2239(15)53.4567.151/351.295.07
DC66.9622(11)31.3238.110/18028.85
LSG64.9275(30)89.164.92---

आज के लिए बस इतना ही, अब हमें दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

आशुतोष - अब सांस आ गई है। पिछले सीज़न मैं एक दो मैच फ़िनिश नहीं कर पाया था लेकिन इस घरेलू सीज़न मैंने इस पर काम किया। मुझे ख़ुद पर विश्वास है क्योंकि T20 गेम ऐसा है कि अगर लास्ट तक मैच को ले जाया जाए और लक्ष्य को छोटी किया जाए तो लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। मैं विप्राज को कहूंका कि वेल प्लेड, मैंने विप्राज से यही कहा कि अगर उससे शॉट लग रहे हैं तो वह शॉट लगाते रहे क्योंकि उस समय मैं लय में नहीं था। मैं अपना यह अवॉर्ड अपने मेंटॉर शिखर पाजी को डेडिकेट करना चाहता हूं।

आशुतोष शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है

अक्षर पटेल, कप्तान दिल्ली कैपिटल्स - आप इसकी आदत डाल लीजिए क्योंकि मेरे डिसिज़न भी इसी तरह से उतार-चढ़ाव भरे रहते हैं। चूंकि हम यह मैच जीत चुके हैं इसलिए अभी कोई कुछ नहीं बोलेगा, कोई यह नहीं पूछेगा कि स्टब्स से गेंदबाज़ी क्यों कराई गई। पावरप्ले में चार विकेट गंवा कर मैच जीतना अमूमन क्रिकेट में होता नहीं है लेकिन आज के दौर में क्रिकेट काफ़ी बदल रही है, इसलिए बस क्रीज़ पर रहने की ज़रूरत होती है। एक गेंदबाज़ के तौर पर मुझे लगता है कि यह पूरा दिमाग़ का खेल है। जिस तरह से लखनऊ ने शुरुआत की, हमने पावरप्ले में काफ़ी रन दे दिए। लेकिन हमने उन्हें अंतिम सात ओवर में लगाम लगा दी और मोमेंटम हमारे पक्ष में आ गया। खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की थी और हमें अपनी क्षमताओं के बारे में पता है। पहले मैच में एक दबाव भरी परिस्थिति में इस तरह खेलने का श्रेय विप्रज को जाता है। मुझे भरोसा है कि वे इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे।

ऋषभ पंत, कप्तान लखनऊ सुपर जायंट्स- हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था। हालांकि 13 से 17 ओवर के बीच में हमने मोमेंटम खोया लेकिन स्कोर काफ़ी अच्छा था। हम इस हार से सीखेंगे और सुधार करने का प्रयास करेंगे। यह कहना आसान है कि कहां ग़लती हुई लेकिन विकेट बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी हुई। स्टब्स, आशुतोष ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और एक और खिलाड़ी (विप्रज निगम) ने मिलकर मैच दिल्ली के पक्ष में कर दिया। (स्टंपिंग चांस छूटने पर) क़िस्मत भी खेल में भूमिका अदा करती है, अगर वही गेंद पैड को मिस कर जाती तो स्टंप पर जा लगती, इसलिए लक फ़ैक्टर पर सोचने का फ़ायदा नहीं होता।

11.24 pm एक समय दिल्ली 65 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी थी लेकिन आशुतोष शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स की जोड़ी ने दिल्ली की उम्मीदों को जगाया ही था कि स्टब्स आउट हो गए। हालांकि इसके बाद विप्रज निगम और आशुतोष ने दिल्ली के पक्ष में मैच का पासा झुकाया। लेकिन विप्रज टॉप एज लगने के चलते आउट हो गए और एक बार फिर लखनऊ मैच में वापस आ गई। लेकिन आशुतोष डटे रहे और उन्होंने रिस्क लिया जिसके चलते कुलदीप रन आउट भी हो गए लेकिन आशुतोष को ख़ुद पर भरोसा था और एक विकेट शेष रहते दिल्ली की जीत सुनिश्चित कर दी।

19.3
6
शाहबाज़, आशुतोष को, छह रन

साइट स्क्रीन पर मार दिया है और दिल्ली ने रोर मचा दिया है, मिडिल स्टंप की लाइन में फ़ुलर गेंद और उसे लॉन्ग ऑफ की दिशा में चढ़कर मारा, दिल्ली का यह सबसे सफल रन चेज़ भी है और बाज़ी पलटी है आशुतोष ने और एक हारी हुई बाज़ी जीत लिया है, आशुतोष पीटरसन की ओर इशारा कर रहे हैं, पहले पंजाब और फिर दिल्ली के लिए भी भरोसेमंद साबित हुए आशुतोष शर्मा

19.2
1
शाहबाज़, मोहित को, 1 रन

ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद को प्वाइंट की ओर खेलते ही भाग पड़े और आशुतोष स्ट्राइक पर आ गए हैं. ह्लके हाथों से खेलते ही भाग पड़े लेकिन फील्डर गेंद को पकड़ नहीं पाए प्वाइंट पर पहले प्रयास में और रन पूरा कर लिया

डीप स्क्वायर लेग, डीप कवर, लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ

19.1
शाहबाज़, मोहित को, कोई रन नहीं

स्टंप का मौक़ा छोड़ दिया है लेकिन लेग बिफोर की अपील पर रिव्यू लिया है पंत ने, शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को लेग साइड में खेलने गए लेकिन गेंद पड़कर बाहर निकली और पैड पर लगकर गेंद गई कीपर की ओर और पंत मिस कर गए, हालांकि मामला बेहद क़रीबी लग रहा है, मिडिल स्टंप की लाइन में गेंद पड़ी थी और टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद ज़रूरत से ज़्यादा टर्न हुई थी और ऑफ स्टंप को मिस करती हुई जाती

शाहबाज़ राउंड द विकेट

ओवर समाप्त 1916 रन • 1 विकेट
DC: 204/9CRR: 10.73 RRR: 6.00 • 6b में 6 की ज़रूरत
आशुतोष शर्मा60 (30b 5x4 4x6)
मोहित शर्मा0 (0b)
प्रिंस यादव 4-0-47-0
रवि बिश्नोई 4-0-53-2

मुक़ाबला रोचक है, सांसें रोक देने वाला मुक़ाबला है, देखना है पंत किसे गेंद देते हैं

18.6
4
प्रिंस यादव, आशुतोष को, चार रन

चौका मिल गया है लेकिन अगले ओवर में स्ट्राइक पर होंगे मोहित शर्मा, फुल टॉस गेंद कर बैठे और उसे डीप मिडविकेट की दिशा में खेल दिया

18.5
6
प्रिंस यादव, आशुतोष को, छह रन

पहुंचा दिया बाउंड्री के बाहर, फील्डर मौजूद था लेकिन गेंद तक पहुंच नहीं पाए, झोंक दिया था खुद को लॉन्ग ऑफ पर लेकिन अंत में गेंद गिरी बाउंड्री के बाहर और पीटरसन के चेहरे पर जोश आता हुआ, फुलर गेंद को हवा में उठाया था

18.4
2
प्रिंस यादव, आशुतोष को, 2 रन

हवा में गेंद लेकिन बच गए, लो फुल टॉस गेंद को डीप स्क्वायर लेग की दिशा में खेला लेकिन संपर्क अच्छा नहीं हुआ और एक टप्पे में गेंद पहुंची फ़ील्डर के पास

18.3
W
प्रिंस यादव, कुलदीप को, आउट

इस बार भी पहले ही भागे आशुतोष और पंत ने थ्रो किया. गेंदबाज़ ने गेंद पकड़ कर उसे नॉन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट लगा दिया, अगर स्ट्राइकर एंड पर लगता तो आशुतोष भी आउट हो सकते थे. ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद थी और थर्ड की ओर गाइड करने के प्रयास में चूके थे. शायद इस रन की ज़रूरत नहीं थी और वो भी तब जब सिर्फ़ दो विकेट शेष थे और कुलदीप ने चौका भी लगाया था

कुलदीप यादव रन आउट (†पंत/प्रिंस यादव) 5 (5b 1x4 0x6 7m) SR: 100

आशुतोष लगातार पहले ही भाग रहे थे

18.2
प्रिंस यादव, कुलदीप को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के काफी बाहर फुलर गेंद और कुलदीप गेंद तक नहीं पहुंच पाए इस बार

18.1
4
प्रिंस यादव, कुलदीप को, चार रन

कुलदीप भी खेल सकते हैं, ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद और उसे सिर्फ़ दिशा दिखाई थर्ड की, फील्डर ने गोता लगाया लगाया लेकिन गेंद नहीं रोक पाए. केविन पीटरसन जोश से भर गए डग आउट में

ओवर समाप्त 1817 रन • 1 विकेट
DC: 188/8CRR: 10.44 RRR: 11.00 • 12b में 22 की ज़रूरत
आशुतोष शर्मा48 (27b 4x4 3x6)
कुलदीप यादव1 (2b)
रवि बिश्नोई 4-0-53-2
दिग्वेश राठी 4-0-31-2

अगर दिल्ली यहां से मैच निकाल लेती है तो यह एक बहुत बड़ा टर्न अराउंड होगा

17.6
6
बिश्नोई, आशुतोष को, छह रन

दिल्ली का खेमा जोश से भर गया है और लखनऊ के खेमे में सिरदर्द बढ़ गया है. गेंद को भेजा है साइट स्क्रीन की ओर एक बार फिर आशुतोष ने लॉन्ग ऑन की दिशा में और बटोर लिए हैं आधे दर्जन रन. लक्ष्य ज़्यादा दूर नहीं है. कुलदीप को कोशिश करनी होगी कि जल्द से जल्द आशुतोष को स्ट्राइक दें

17.5
4
बिश्नोई, आशुतोष को, चार रन

मुक़ाबले में बरक़रार है दिल्ली, ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से प्वाइंट की ओर खेला और बटोर लिया चौका

17.4
6
बिश्नोई, आशुतोष को, छह रन

राउंड द विकेट आए थे और फुलर गेंद को साइट स्क्रीन पर दे मारा आशुतोष ने लॉन्ग ऑन की दिशा में और बटोर लिए आधे दर्जन रन

17.3
1
बिश्नोई, कुलदीप को, 1 रन

गुड लेंथ गेंद को ऑफ साइड में खेलते ही भाग पड़े

17.2
बिश्नोई, कुलदीप को, कोई रन नहीं

एंगल के साथ ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को बैकफुट से खेलने गए लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से से लकर पैड पर लगी और एक टप्पे में पंत के पास गई और पंत ने मज़ाक करते हुए कुलदीप को धक्का दिया

17.1
W
बिश्नोई, स्टार्क को, आउट

सपक लिया है पंत ने, लेग साइड में बड़ा प्रहार करने गए थे फुलर गेंद को लेकिन बाहरी किनारा लगा और गेंद ऑफ साइड में हवा में खड़ी हुई प्वाइंट की दिशा में, पंत ने अन्य फील्डरों को मना किया ख़ुद ही दौड़ पड़े और अंत में कैच लपक लिया

मिचेल स्टार्क c †पंत b बिश्नोई 2 (5b 0x4 0x6 4m) SR: 40
ओवर समाप्त 173 रन • 1 विकेट
DC: 171/7CRR: 10.05 RRR: 13.00 • 18b में 39 की ज़रूरत
मिचेल स्टार्क2 (4b)
आशुतोष शर्मा32 (24b 3x4 1x6)
दिग्वेश राठी 4-0-31-2
प्रिंस यादव 3-0-31-0
16.6
1
राठी, स्टार्क को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को बैकफुट से शॉर्ट थर्ड की ओर खेला और भाग पड़े

16.5
राठी, स्टार्क को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को लेग साइड में प्रहार का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी हिस्से पर लगकर ऑफ साइड में लुढ़की

16.4
1
राठी, आशुतोष को, 1 रन

लेंथ गेंद को पुल का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगकर शॉर्ट थर्ड की ओर गई

16.3
1
राठी, स्टार्क को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को डीप कवर प्वाइंट पर खेला

16.2
राठी, स्टार्क को, कोई रन नहीं

एंगल के साथ गुड लेंथ गेंद को खेलने का प्रयास लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-बल्लेबाज़
स्पाइक ग्राफ़
वैगन ज़ोन
एन पूरन
75 रन (30)
6 चौके7 छक्के
सफलतम शॉट
स्‍लॉग शॉट
13 रन
0 चौका2 छक्के
नियंत्रण
80%
एम आर मार्श
72 रन (36)
6 चौके6 छक्के
सफलतम शॉट
पुल
34 रन
4 चौके3 छक्के
नियंत्रण
86%
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-गेंदबाज़
एम ए स्टार्क
O
4
M
0
R
42
W
3
इकॉनमी
10.5
FTYFGSGS
ऑफ़लेग
RHB
1W
लेगऑफ़
LHB
1W
1W
के यादव
O
4
M
0
R
20
W
2
इकॉनमी
5
FTYFGSGS
ऑफ़लेग
RHB
1W
लेगऑफ़
LHB
1W
मैच की जानकारियां
डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापटनम
टॉसदिल्ली कैपिटल्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी
सीरीज़
सत्र2025
प्लेयर ऑफ़ द मैच
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम)19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50
मैच के दिन24 मार्च 2025 - रात का मैच (20-ओवर का मैच)
DC प्लेयर रिप्लेसमेंट
इंपैक्ट प्‍लेयर अंदर बाहर (2nd पारी, 6.4 ov)
LSG प्लेयर रिप्लेसमेंट
इंपैक्ट प्‍लेयर अंदर बाहर (1st पारी, 19.6 ov)
अंपायर्स
टीवी अंपायर
रिज़र्व अंपायर
मैच रेफ़री
अंकदिल्ली कैपिटल्स 2, लखनऊ सुपर जायंट्स 0
Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
LSGDC
100%50%100%LSG पारीDC पारी

ओवर 20 • DC 211/9

DC की 1 विकेट से जीत, 3 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
MI1174141.274
GT1073140.867
RCB1073140.521
PBKS1063130.199
DC1064120.362
LSG105510-0.325
KKR104590.271
RR11386-0.780
SRH10376-1.192
CSK10284-1.211