आशुतोष : मुझे ख़ुद पर विश्वास था कि मैं मैच जिता लूंगा
'मैंने पिछला साल बस इसी पर फ़ोकस किया कि मुझे मैच को ख़त्म करना है'
ESPNcricinfo स्टाफ़
25-Mar-2025
विपराज निगम के लिए कोई और रात आ सकती है, लेकिन यह रात आशुतोष शर्मा की थी। मध्य प्रदेश के इस बल्लेबाज़ का पिछला सीज़न पंजाब किंग्स के लिए बहुत अच्छा गया था और उन्होंने कुल 103 गेंदों पर 189 रन बनाए थे। उन्होंने कई बार टीम को संकट से उबारा, लेकिन कई बार टीम को अंत में जीत तक नहीं पहुंचा सके।
अपनी नई टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ उन्होंने इस कमी को भी पूरा किया और LSG के ख़िलाफ़ सीज़न के पहले मैच में टीम को जीत तक ले गए।
मैच के बाद आशुतोष ने कहा, "मैंने पिछले साल से बहुत कुछ सीखा है। तब दो-तीन मैचों में मैं अपनी टीम को जीत के बहुत क़रीब लाया था, लेकिन मैच समाप्त होने से पहले ही आउट हो जाता था। मैंने पिछला साल बस इसी पर फ़ोकस किया कि मुझे मैच को ख़त्म करना है। घरेलू क्रिकेट के दौरान भी मैंने ऐसा किया।
"मुझे अपने ऊपर बहुत विश्वास है कि अगर मैं अंतिम गेंद तक खेलूंगा तो कुछ भी हो सकता है। मुझे बस शांत रहना था और मैच को बहुत क़रीब लाना था। मुझे इस बारे में भी स्पष्ट रहना था कि मुझे कौन से शॉट खेलने हैं। मुझे वही शॉट खेलने थे, जिसका मैंने नेट्स में प्रैक्टिस किया था।"
DC को अंतिम 10 गेंदों में जब जीत के लिए 18 रन चाहिए थे तब स्ट्राइक लेने के चक्कर में आशुतोष के साथी बल्लेबाज़ कुलदीप यादव रनआउट हो गए। वहां रन था ही नहीं लेकिन आशुतोष को यह भरोसा था कि अगर टीम को मैच जीतना है, तो उन्हें ही स्ट्राइक लेना है। यह आशुतोष का अपने ऊपर आत्मविश्वास को दिखाता है।
आशुतोष ने आगे कहा, "मुझे ख़ुद पर विश्वास था और मैं बहुत नॉर्मल था। मुझे यह भी पता था कि अगर वह सिंगल लेंगे तो मुझे छक्का ही मारना है।"