DC की जीत में अहम योगदान देने वाले कौन हैं विपराज निगम
विपराज निगम उत्तर प्रदेश के लेग स्पिन ऑलराउंडर हैं, उन्होंने यूपी T20 लीग और सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था
राजन राज
24-Mar-2025
Vipraj Nigam ने 15 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली • Associated Press
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ़ से लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ 15 गेंदों में 39 रनों की पारी खेल कर विपराज निगम ने क्रिकेट फैंस और क्रिकेट पंडितों का ध्यान खींचा है। आइए उनके बारे में जानते हैं।
निगम उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय लेगस्पिन ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने UPT20 लीग में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा। उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के चलते उन्हें यूपी की सीनियर टीम में सभी फ़ॉर्मेट में डेब्यू करने का मौक़ा मिला। लखनऊ फ़ाल्कन्स के लिए खेलते हुए, उन्होंने 11 पारियों में 20 विकेट लिए, 11.15 के स्ट्राइक रेट और 7.45 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी की।
2024-25 सीज़न में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए तीन फ़र्स्ट क्लास, पांच लिस्ट-ए और सात T20 मैच खेले। हालांकि वह मुख्य रूप से एक लेगस्पिनर हैं और एक बेहतरीन गेंदबाज़ भी, लेकिन उनकी निचले क्रम की आक्रामक बल्लेबाज़ी को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में उन्होंने आंध्रा के ख़िलाफ़ सिर्फ़ आठ गेंदों में 27 रन बनाकर यूपी को जीत दिलाई थी।
SMAT 2024-25 में उन्होंने सात मैचों में केवल आठ विकेट लिए, लेकिन 7.12 की किफायती इकॉनमी से गेंदबाज़ी की। निगम को पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने अपना IPL डेब्यू विशाखापत्तनम में लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ किया, जहां उन्होंने दो ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया और 15 गेंदों पर 39 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली।