मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
रिपोर्ट

गिल-साई सुदर्शन की पारी ने दिलाई जीत, GT तालिका में शीर्ष पर बरक़रार

गिल और सुदर्शन ने अर्धशतक जड़ा, गिल को उनकी 90 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया

गुजरात टाइटंस 198 पर 3 (गिल 90, सुदर्शन 52, बटलर 41 और रसल 13 पर 1) ने कोलकाता नाइट राइडर्स 159 पर 8 (रहाणे 50, रघुवंशी 27 और राशिद 25 पर 2) को 39 रनों से हराया
IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) एक बार फिर पिच के पेंच को सुलझाने में नाक़ाम रही और गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ उन्हें अपने ही घर में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस मैदान पर KKR ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिनमें से तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ़ एक मैच में जीत मिली है।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लेने के बाद KKR के गेंदबाज़ कुछ ख़ास असर नहीं छोड़ सके। शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत गुजरात ने 196 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 159 रन ही बना सकी।
पहली पारी में KKR के स्पिनरों ने कुल 11 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 91 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। उस वक़्त पिच से स्पिनरों को ज़्यादा मदद नहीं मिल रही थी। कुछ गेंदें ज़रूर टर्न हो रही थीं, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम थी।
वहीं दूसरी पारी में राशिद ख़ान, साई किशोर और वॉशिंगटन सुंदर ने मिलकर 10 ओवर डाले, सिर्फ़ 80 रन दिए और पांच विकेट चटकाए। उन्हें पिच से अच्छा टर्न मिल रहा था और उनके ख़िलाफ़ रन बनाना काफ़ी मुश्किल हो गया था।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या रहाणे की टीम ने एक बार फिर पिच को पढ़ने में चूक कर दी, या फिर पिच वैसी नहीं निकली जैसी शुरुआत में दिख रही थी।
आज के मैच में गिल और सुदर्शन ने GT की टीम को काफ़ी अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 12.2 ओवरों में 114 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक भी लगाया। GT के लिए अब तक जीत का सबसे बड़ा कारण उनके टॉप तीन बल्लेबाज़ रहे हैं। इस सीज़न जॉस बटलर, गिल और सुदर्शन ने अब तक कुल 11 अर्धशतक लगाए हैं। तीनों ने 53.90 की औसत से कुल 1059 रन बनाए हैं।
गिल-सुदर्शन की अच्छी साझेदारी के बाद बटलर ने भी अच्छी पारी खेली। उन्होंने 23 गेंदों में 41 रन बनाए। हालांकि KKR के गेंदबाज़ों ने अंतिम के ओवरों में कमाल की गेंदबाज़ी की। 17, 18 और 19वें ओवर में KKR के गेंदबाज़ों ने सिर्फ़ 29 रन ख़र्च किए। इसी कारण GT की टीम इतनी अच्छी शुरुआत के बाद भी 200 से ज़्यादा का स्कोर नहीं बना पाई।
199 रन का पीछा करते हुए, कभी भी ऐसा नहीं लगा कि KKR की टीम जीत के क़रीब जा रही है। उन्होंने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए और जब विकेट के पतनों को रोकने गए तो उनकी रन गति धीमी हो गई।
पावरप्ले में दो विकेट गंवाने और 45 रन बनाने के बाद कप्तान रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने थोड़ा संभल कर खेलने की कोशिश की और विकेट बचाने का प्रयास किया लेकिन उस दौरान ज़रूरी रन रेट पूरी तरह से हावी हो गई। अगले चार ओवरों में रहाणे और वेंकटेश ने सिर्फ़ 23 रन बनाए और ज़रूरी रन रेट 11 से 13.10 तक पहुंच गया था। इसके बाद जब आक्रमण करने का प्रयास किया गया तो GT के स्पिनर एक के बाद एक विकेट निकालते रहे।
कोलकाता की तरफ़ सिर्फ़ रहाणे ही अर्धशतक लगा पाए, उनके अलावा और कोई बल्लेबाज़ कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाया, जो उनकी हार का एक बड़ा कारण था।

Language
Hindi
जीत की संभावना
GT 100%
GTKKR
100%50%100%GT पारीKKR पारी

ओवर 20 • KKR 159/8

रिंकू सिंह c गिल b इशांत 17 (14b 1x4 1x6 43m) SR: 121.42
W
GT की 39 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
KKR पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
RCB1183160.482
PBKS1173150.376
MI1174141.274
GT1073140.867
DC1164130.362
KKR1155110.249
LSG115610-0.469
SRH11377-1.192
RR12396-0.718
CSK11294-1.117