ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और उसे डीप मिडविकेट के ऊपर से स्लॉग कर दिया और अंतिम गेंद प मिला छक्का लेकिन लखनऊ ने अपने नाम इस सीज़न की तीसरी जीत हासिल कर ली है
LSG vs KKR, 21वां मैच at कोलकाता, IPL, Apr 08 2025 - मैच का परिणाम
आज के लिए बस इतना ही, मेरे सहयोगियों वेंकट राघव, दया सागर और मुझे दीजिए इजाज़त। हालांकि इस समय पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुक़ाबला जारी है और पंजाब ने दो विकेट गंवाए हैं लेकिन आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी भी कर रही है। आप उस मैच की गेंद दर गेंद कॉमेंट्री यहां पढ़ सकते हैं।
निकोलस पूरन (प्लेयर ऑफ़ द मैच) - मुझसे यह सवाल काफ़ी बार पूछा गया है कि मैं इतने नियमित तौर पर छक्के कैसे मार पाता हूं। लेकिन मैं इसका काफ़ी अभ्यास करता हूं और मैच के दौरान परिस्थिति को देख समझकर और गेंदबाज़ों की रणनीति का अंदाज़ा लगाते हुए शॉट खेलता हूं।
ऋषभ पंत, कप्तान लखनऊ सुपर जायंट्स - जब हमने बल्लेबाज़ी की थी तो हमें इस बात का अंदाज़ा नहीं था लेकिन गेंदबाज़ी के दौरान पावरप्ले के बाद हम यह समझ चुके थे कि यह आसान नहीं रहने वाला है। इसलिए गेम को स्लो करना ज़रूरी था। कभी यह रणनीति काम आती है कभी नहीं आती। समद को नंबर चार पर भेजना का कारण बाएं और दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन का सुनिश्चित करना था।
अजिंक्य रहाणे, कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स - यह एक टाइट मैच था। जैसा कि मैंने टॉस के दौरान ही कहा था कि विकेट दूसरी पारी में भी अच्छी रहेगी। अंत तक हमने लड़ाई लड़ी लेकिन चार रन पीछे रह गए। जब आप 230 से अधिक का स्कोर चेज़ कर रहे होते हैं तो विकेट का गिरना लाज़मी है। जिस तरह से खिलाड़ियों ने इंटेट दिखाया वो काबिले तारीफ़ है।
7.23 pm क्या रहाणे के आउट होने के बाद रमनदीप सिंह और अंगकृष रघुवंशी के पहले रसल और रिंकू में से किसी एक को भेजा जा सकता था? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब कोलकाता ज़रूर हार के कारणों में तलाशने का प्रयास करेगी लेकिन फिलहाल यह पल लखनऊ के खेमे में खुशी लेकर आया है। केकेआर के सामने एक बड़ा लक्ष्य था लेकिन रहाणे और नारायण द्वारा एक बढ़िया शुरुआत दिलाने के बाद केकेआर मुक़ाबले में आ गई थी और फिर वेंकटेश अ्य्यर ने भी रहाणे का पूरा साथ दिया, हालांकि रहाणे के आउट होने के बाद तस्वीर आहिस्ता-आहिस्ता बदलने लगी और मैच अंत में लखनऊ के पाले में आ गया।
चेन्नई और पंजाब का मुक़ाबला भी जल्द ही शुरू होने वाला है आप उस मैच की गेंद दर गेंद कॉमेंट्री यहां पढ़ सकते हैं
सीधा मारा है लॉन्ग ऑफ की दिशा में और मिला है चौका, लेकिन मैच लखनऊ की गिरफ़्त में है, फुलर गेंद थी और उसे घुटनों के बल टेककर मारा
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को कट किया डीप प्वाइंट पर और मिल गया चौका, अब लखनऊ को सिर्फ़ दो वैध गेंद डालनी है
लेंथ गेंद को कट किया लेकिन गेंद बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड के बगल से गई और अब 19 रन चाहिए केकेआर को तीन गेंदों पर
मिडिल और लेग में लेंथ गेंद को पुल करने गए लेकिन बीट हुए और गेंद गई पंत की दस्तानों की ओर
स्टेप आउट किया है हर्षित ने, तेज़ लेंथ गेंद थी और उसे प्वाइंट और कवर प्वाइंट के बीच में से खेल दिया और मिल गया चौका, पंत नाराज़ नज़र आए
अंतिम ओवर बिश्नोई को दिया गया है
ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद को डीप एक्स्ट्रा कवर पर खेला और मिल गया चौका, अंतिम छह गेंदों पर 24 रन चाहिए, लेकिन स्ट्राइक पर होंगे हर्षित राणा
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को कवर की ओर खेला और अब केकेआर पर दबाव बढ़ता हुआ
यॉर्कर का प्रयास लेकिन गेंद गई लॉन्ग ऑन की दिशा में अलॉन्ग द ग्राउंड, फील्डर ने दायीं ओर गोता लगाया रिंकू ने रन नहीं लिया स्ट्राइक अपने पास ही रखेंगे
मिडिल स्टंप की लाइन में ब्लॉक होल में गेंद और उसे बल्ले की जड़ से खेला
ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद थी और रिंकू ने खोद कर निकाला शॉट और भेजा सीमारेखा के बाहर लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर
दर्शक दीर्घा में पहुंचाया है रिंकू ने, स्लॉट में गेंद थी और रिंकू ने भुनाया, मिडिल और लेग में पुलर गेंद थी और उसे स्क्वायर लेग के ऊपर से जड़ दिया
आवेश ख़ान को गेंद थमाई गई है
इस समय लखनऊ की जीत की संभावना 89.01 फ़ीसदी है
ऑफ स्टंप की लाइन में बैकऑफ लेंथ गेंद और उसे बैकफुट से खेला अलॉन्ग द ग्राउंड लॉन्ग ऑन पर
एंगल के साथ लेंथ गेंद पड़कर बाहर निकली, रिंकू बैकफुट से खेलने गए लेकिन बाहरी किनारे पर बीट हुए
लेग स्टंप पर फुलर गेंद को रिवर्स स्वीप किया और कवर और एक्स्ट्रा कवर के बीच में से खेल दिया और बटोर लिया चौका रिंकू ने
ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को रिवर्स करने गए लेकिन गेंद निकल गई कीपर के पास, अंपायर ने अपने हाथ खोल लिए
फुलर गेंद को स्लॉग का प्रयास लेकिन गेंद गई स्क्वायर लेग पर, पंत ने दौड़ लगाई लेकिन छोर बदल लिया दोनों बल्लेबाज़ों ने
स्टेप आउट किया और फुलर गेंद को राठी की ओर डिफेंड किया
मिडिल स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद को बैकफुट से लेग साइड में खेला
आंद्रे रसल को शार्दुल ठाकुर ने चौथी बार आउट किया
फुल टॉस गेंद और मिलेगा चौका रिंकू को, रिंकू ने खड़े खड़े डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में खेला अलॉन्ग द ग्राउंड और केकेआर की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है, इस स्टेज पर लखनऊ कोलकाता से एक रन पीछे थी
1W | ||||
1W | ||||
1W | 1W | |||
ईडन गार्डंस, कोलकाता | |
टॉस | कोलकाता नाइट राइडर्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2025 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 15.30 start, First Session 15.30-17.00, Interval 17.00-17.20, Second Session 17.20-18.50 |
मैच के दिन | 08 अप्रैल 2025 - दिन-रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
KKR प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 13.6 ov) |
LSG प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 19.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | लखनऊ सुपर जायंट्स 2, कोलकाता नाइट राइडर्स 0 |
ओवर 20 • KKR 234/7
LSG की 4 रन से जीत