MI की दमदार जीत से प्लेऑफ़ में धमाकेदार एंट्री, DC को किया बाहर
सूर्यकुमार और नमन की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी, सैंटनर-बुमराह की घातक गेंदबाज़ी ने बदला मैच का रुख
ESPNcricinfo स्टाफ़
21-May-2025 • 7 hrs ago
IPL 2025 के एक अहम मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं इस हार के साथ DC का सफ़र इस सीज़न में यहीं समाप्त हो गया। MI की जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने नाबाद 73 रनों की बेमिसाल पारी खेली और प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब अपने नाम किया। MI ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 180 रन बनाए थे जिसके जवाब में DC केवल 121 के स्कोर पर सिमट गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी MI की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। रोहित शर्मा महज़ पांच रन बनाकर आउट हो गए, जबकि रायन रिकलटन ने 25 रन ज़रूर जोड़े, लेकिन 58 के कुल योग तक टीम तीन विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार के बीच अहम अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसने पारी को मज़बूती दी।
अंतिम दो ओवरों में MI की बल्लेबाज़ी ने रफ़्तार पकड़ी। सूर्यकुमार और नमन धीर ने मिलकर इन दो ओवरों में 48 रन बटोर लिए, जिसकी बदौलत मुंबई ने 180 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया। नमन ने केवल आठ गेंदों में नाबाद 24 रन ठोक दिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी DC की शुरुआत भी बेहद ख़राब रही। पावरप्ले के भीतर ही टीम ने अपने तीन विकेट महज़ 27 रन के स्कोर पर गंवा दिए। समीर रिज़वी ने 39 रन की पारी ज़रूर खेली, लेकिन इसके लिए उन्होंने 35 गेंदें खर्च कीं, जिससे रनरेट पर असर पड़ा। MI के गेंदबाज़ों ने पूरे मुक़ाबले में दबदबा बनाए रखा। मिचेल सैंटनर ने अपने चार ओवरों में सिर्फ़ 11 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 3.2 ओवर में केवल 12 रन देते हुए तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा।