खत्म, टाटा, बाय बाय, गया, यॉर्कर डाली स्टंप लाइन में, मुस्तफिजुर के पास इसका कोई जवाब नहीं था, इस जीत के साथ ही MI प्लेऑफ़ में जाने वाली चौथी टीम बन गई है और DC की उम्मीदें समाप्त
MI vs DC, 64वां मैच at मुंबई, IPL, May 21 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
आज के लिए बस इतना ही, दीजिए मुझे और निखिल को इजाजत। शुभ रात्रि
सूर्यकुमार यादव, प्लेयर ऑफ द मैच: अब तक 13 मैच हो चुके हैं। मेरी पत्नी ने एक प्यारी सी बात कही थी। उसने कहा कि तुमने अब तक सारे अवॉर्ड्स जीत लिए हैं, बस प्लेयर ऑफ द मैच नहीं मिला। तो आज का ये अवॉर्ड मेरे लिए बहुत खास है। टीम के नज़रिए से भी आज की पारी बहुत अहम थी और ये ट्रॉफी मैं उसे (अपनी पत्नी को) समर्पित करता हूं। मेरे लिए आखिर तक खेलना ज़रूरी था। वो ऐसे पलों का इंतज़ार करती है और जब हम घर जाते हैं तो साथ में इसे सेलिब्रेट करते हैं, तो अब इसका बेसब्री से इंतज़ार है। किसी एक बल्लेबाज़ का आखिर तक टिके रहना बेहद ज़रूरी था। हमें पता था कि कहीं न कहीं एक ऐसा ओवर आएगा जिसमें 15-20 रन बनेंगे। जिस तरह से नमन आया और उसने वही ऊर्जा मुझमें डाली, वो कमाल का था। अब आगे के पांच दिन अच्छे रहने वाले हैं (क्योंकि हम क्वालिफाई कर चुके हैं)।
हार्दिक पंड्या, कप्तान MI: [क्या बुमराह और सैंटनर जैसे गेंदबाज़ होना सौभाग्य है?] बिल्कुल। मैं जब चाहे उन्हें गेंद थमा सकता हूं। वो जिस तरह का नियंत्रण और परफेक्शन लेकर आते हैं, उससे मेरा काम बहुत आसान हो जाता है। शुरू में हमें लगा था कि 180 एक अच्छा स्कोर होगा, लेकिन ऐसा नहीं लग रहा था। अगर हम 160 तक भी पहुंच जाते तो बहुत खुश होते, लेकिन जैसे नमन और सूर्या ने फिनिश किया। खासतौर पर नमन ने वो जिस तरह से आकर इस मुश्किल पिच पर शॉट्स खेले, वो शानदार था।
फाफ डू प्लेसिस, कप्तान DC: मुझे लगता है कि हमने फील्ड में शानदार प्रदर्शन किया। लड़कों ने बेहतरीन जज़्बा दिखाया। गेंदबाज़ों ने अच्छी लेंथ पर गेंद डाली। बल्लेबाज़ी के लिए यह आसान पिच नहीं थी। आखिरी दो ओवरों में हमने मैच को थोड़ा हाथ से निकलने दिया। क्रिकेट में मोमेंटम (लय) बहुत बड़ी चीज़ होती है। जिस तरह से उन्होंने आखिरी दो ओवरों में करीब 50 रन बना लिए। इससे पहले 17-18 ओवरों में जो मेहनत की थी, वो सब बेकार हो गई और हम वो लय गंवा बैठे। मुझे ऐसे मुकाबले पसंद हैं क्योंकि इनमें एक टीम बनकर खेलने का मौका मिलता है। रिज़वी ने कुछ अच्छे संकेत दिए। उसमें टैलेंट है। हम पहले 17-18 ओवरों तक मुकाबले में थे लेकिन फिर हमने औसत प्रदर्शन किया। यही हमारी सीज़न की कहानी रही। पिछले सात-आठ मैचों में या तो बल्लेबाज़ी ठंडी रही या गेंदबाज़ी। [अक्षर और स्टार्क की कमी पर] इस तरह की पिच पर अक्षर जैसा गेंदबाज़। जैसे मिचेल सैंटनर ने गेंदबाज़ी की अक्षर एक अनुभवी इंटरनेशनल गेंदबाज़ है और इस पिच पर वो गेंदबाज़ी का पूरा आनंद लेता। लेकिन वो बहुत बीमार था। स्टार्सी (मिचेल स्टार्क) एक शानदार गेंदबाज़ है, लेकिन इस पिच पर स्पिनर की अहमियत बहुत ज़्यादा होती है।
11:16 PM: MI ने क्या ही जोरदार खेल दिखाया है। आखिरी दो ओवर में 48 रन बनाकर MI ने एक ऐसा टोटल हासिल कर लिया था जहां उनके पास लड़ने के लिए काफी कुछ था। DC ने शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन अंतिम के ओवरों में वे MI को खुलकर खेलने से नहीं रोक सके। सूर्यकुमार यादव ने MI के लिए एक छोर संभाले रखा और फिर अंतिम के ओवरों में जमकर प्रहार किया। DC की बल्लेबाजी कभी भी इस लक्ष्य को हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी। पावरप्ले में ही तीन प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवा देने के दबाव से वे कभी उबर ही नहीं सके।
यॉर्कर लेंथ लेग स्टंप की लाइन में, लांग ऑन की ओर चिप किया
मुस्तफिजुर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आए हैं
कुलदीप को वापस जाना होगा, फुलर गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में, कदमों का इस्तेमाल करके सामने की ओर खेलना चाहते थे, लांग ऑन की ओर हवा में खड़ी हो गई गेंद, राज बावा ने दौड़ लगाई और कैच को पूरा किया
स्टंप लाइन में गुड लेंथ, डीप स्क्वायर लेग की ओर खेला
गुड लेंथ ऑफ स्टंप पर, कदमों का इस्तेमाल करके डीप मिडविकेट की ओर खेला
बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, पुल किया डीप मिडविकेट की दिशा में
फुल गेंद ऑफ स्टंप पर, वापस गेंदबाज के पास खेला
लेग स्टंप की लाइन में गुड लेंथ, डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर खेला
लेग स्टंप की लाइन में फुल गेंद, डीप कवर की ओर खेला
फुल गेंद स्टंप लाइन में, लांग ऑन की ओर चिप किया
धीमी गति की बाउंसर शरीर की लाइन में, पुल करना चाहते थे लेकिन बीट हुए
फुलर गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में, डीप कवर की ओर खेला
यॉर्कर ऑफ स्टंप पर, सीधे बल्ले से रोका, सामने की ओर गई गेंद
लो फुलटॉस ऑफ स्टंप के बाहर, वापस गेंदबाज के पास खेला
बैक ऑफ लेंथ शरीर के करीब, मिडऑन की ओर खेला
फुलर गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में, डीप थर्ड की ओर दिशा दिखाई
शॉर्ट पिच गेंद शरीर की लाइन में, लेग साइड में धकेला
कुलदीप यादव नए बल्लेबाज
इसी के साथ समय हुआ है टाइमआउट का
एक और विकेट मुंबई को मिला है, धीमी गति की फुलर गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, पूरी तरह मिस कर गए और सीधे ऑफ स्टंप को उखाड़ गई ये गेंद, जीत और प्लेऑफ में जगह पक्की करने से केवल दो विकेट दूर रह गई है मुंबई
शॉर्ट पिच गेंद ऑफ स्टंप के बाहर, पुल किया डीप स्क्वायर लेग की दिशा में
लेग स्टंप पर फुलर गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर खेला
ओवर 19 • DC 121/10