मैच (8)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ENG-W vs WI-W (1)
UAE vs BAN (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

मुकेश कुमार पर लगा 10 फ़ीसदी मैच फ़ीस का जुर्माना

उन्हें उस अनुच्छेद के तहत दोषी ठहराया गया जो मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, ग्राउंड उपकरण या फिटिंग्स के दुरुपयोग से संबंधित है

ESPNcricinfo स्टाफ़
22-May-2025 • 3 hrs ago
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार पर मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों हार और IPL 2025 प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर होने के बाद उनकी मैच फ़ीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
उन्हें IPL के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के उल्लंघन के लिए दोषी पाया गया, जो "मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण, कपड़ों, ग्राउंड उपकरण या फिटिंग्स के दुरुपयोग" से संबंधित है, और उन्होंने मैच रेफ़री डैनियल मनोहर द्वारा लगाए गए दंड को स्वीकार कर लिया है।
मुकेश के लिए बुधवार की शाम गेंद के साथ कुछ ख़ास नहीं रही। उन्होंने अपने चार ओवरों में 2 विकेट लेकर 48 रन लुटाए, जिसमें पांच चौके और तीन सिक्सर शामिल थे। उन्होंने पहली पारी का 19वां ओवर फेंका, जिसमें सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने मिलकर कुल 27 रन बटोरे। उस ओवर में क्रमशः 6, 1, 4, 6, 6, 4 रन बने।
DC की पारी में उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में केएल राहुल से बदला गया, लेकिन टीम सिर्फ 121 रन पर सिमट गई। केवल अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी समीर रिज़वी (39) और विप्रज निगम (20) ही 20 या उससे अधिक रन बना सके। दूसरी पारी में मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह ने किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए DC की कमर तोड़ दी। दोनों ने मिलकर 44 गेंदों में सिर्फ़ 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
इस सीज़न में मुकेश अब तक DC के 13 में से 11 मुक़ाबलों में खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 32.63 की औसत और 10.11 की इकोनॉमी से 11 विकेट लिए हैं।