फ़ारुक़ी और गुरबाज़ ने किया श्रीलंका का सफ़ाया
अफ़ग़ानिस्तान ने धमाकेदार जीत के साथ एशिया कप की शुरुआत की
एशिया कप की शुरुआत गड़बड़ और विवाद के साथ हुई लेकिन जब तक पहले तीन ओवरों का खेल पूरा हुआ, अफ़ग़ानिस्तान ने मैच पर अपनी मज़बूत पकड़ बना ली थी। फ़ारुक़ी ने पहले ओवर की अंतिम दो गेंदों पर दो शिकार करते हुए कुसल मेंडिस और चरिथ असलंका को चलता किया। हालांकि पथुम निसंका की विकेट ने विवाद छेड़ दिया। अंपायर ने कीपर द्वारा उन्हें कैच आउट करार दिया जिसके बाद श्रीलंका के रिव्यू की मांग की। तीसरे अंपायर ने विवादास्पद फ़ैसला लेते हुए अल्ट्रा-एज पर ना के बराबर थिरकन के बावजूद मैदानी अंपायर को अपने निर्णय पर टिके रहने को कहा। इस फ़ैसले से श्रीलंकाई ख़ेमा अचंबित था जबकि अफ़ग़ान ख़ेमे को फ़ायदा मिला। अगले तीन घंटों में उन्होंने इसका भरपूर लाभ उठाया।
तीन शुरुआती विकेटों के बाद भी राजापक्षा और गुनातिलका की साझेदारी के चलते श्रीलंका को वापसी की उम्मीद थी। राजापक्षा ने नवीन को मिडऑफ़ के ऊपर से छक्का लगाकर इस वापसी की शुरुआत की। पावरप्ले के अंतिम ओवर में इस जोड़ी ने अपने हाथ खोले और 20 रन बटोरे। हालांकि पावरप्ले के बाद जब गुनातिलका ने गेंद को सीधे डीप कवर के खिलाड़ी के हाथों में रिवर्स स्वीप किया और श्रीलंका की पारी फिर एक बार लड़खड़ा गई। राजापक्षा ने अपनी पारी को जारी रखा लेकिन दो गेंदों में दो रन आउट के दौरान वह भी पवेलियन लौट गए।
15वें ओवर तक मामला काफ़ी बिगड़ गया था लेकिन चमिका करुणारत्ना को इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ रहा था। अंतिम पांच ओवर में स्ट्राइक को अपने पास रखते हुए उन्होंने अपने दम पर 30 रन बनाए और श्रीलंका के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। इन पांच ओवरों में लगभग हर गेंद बाउंड्री पर तैनात फ़ील्डर के पास जा रही थी लेकिन वह रन नहीं ले रहे थे। कई बार दो रन लेने के मौक़े भी बने लेकिन दो रन आउट के बाद करुणारत्ना जोखिम नहीं लेना चाहते थे।
यूएई में श्रीलंका की स्पिन के विरुद्ध यह मुक़ाबला क़रीबी हो सकता था लेकिन गुरबाज़ के इरादे साफ़ थे। 18 गेंदों पर 40 रन ठोकते हुए उन्होंने ज़ज़ई के साथ पावरप्ले में 83 रन बटोरे। स्पिनरों के आने से पहले ही उन्होंने मैच को अफ़ग़ानिस्तान की झोली में डाल दिया था। पावर हिटिंग का जलवा बिखेरते हुए उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाज़ों की एक ना चलने दी।
ऐंड्रयू फ़िडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo के श्रीलंकाई संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।