मैच (13)
IND-A vs AUS-A (1)
एशिया कप (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
One-Day Cup (1)
AUS-U19 vs IND-U19 (1)

श्रीलंका vs पाकिस्तान, 15वां मैच, सुपर 4 at Abu Dhabi, एशिया कप, Sep 23 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
15वां मैच, सुपर 4 (N), अबू धाबी, September 23, 2025, पुरूष T20 एशिया कप

पाकिस्तान की 5 विकेट से जीत, 12 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, पाकिस्तान
32* (30) & 2/18
hussain-talat
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
shaheen-shah-afridi
नई
पाकिस्तान
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 1818 रन
पाकिस्तान: 138/5CRR: 7.66 
मोहम्मद नवाज़38 (24b 3x4 3x6)
हुसैन तलत32 (30b 4x4)
दुश्मांता चमीरा 4-0-31-1
वानिंदु हसरंगा 4-0-27-2

आज के लिए बस इतना ही, अब हमें दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

सलमान आग़ा, कप्तान पाकिस्तान : इसे एक परफ़ेक्ट मैच नहीं कह सकते क्योंकि हमने चार विकेट जल्दी गंवा दिए, अगर यह नहीं हुआ होता तो निश्चित तौर पर हमारे लिए यह एक परफ़ेक्ट मैच हुआ था। हम काफ़ी मेहनत कर रहे हैं और इसका फल हमें मैदान में मिल रहा है। (शाहीन) उन्होंने वापसी के बाद से ही लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और वह हमारे लिए एक एसेट हैं। (हुसैन तलत के प्रदर्शन पर) इसलिए हम काफ़ी ऑलराउंडर से खेलते हैं, मैं उन्हें काफ़ी वर्षों से जानता हूं। नवाज़ के लिए भी मैं काफ़ी ख़ुश हूं। (अबरार) वह काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं, जब भी हम मुश्किल में होते हैं तो मैं उनका रुख़ करता हूं।

चरित असलंका, कप्तान श्रीलंका : जब आप 10 ओवर के भीतर ही पांच विकेट गंवा दे देते हैं तो निश्चित तौर पर वापसी करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने पहले 10 ओवर में बढ़िया गेंदबाज़ी की। हमारे पास बोर्ड पर अधिक रन नहीं थे लेकिन कामिंडु (मेंडिस) ने बढ़िया बल्लेबाज़ी की।

हुसैन तलत : यहां काफ़ी गर्म मौसम है। हम आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते थे लेकिन यहां की परिस्थितियां आपको इस तरह का खेल खेलने की अनुमति नहीं देतीं इसलिए हमारी चर्चा यही हुई थी कि हमें परिस्थिति के हिसाब से खेलना है। मैंने यह सोचा कि अपना समय लेना ज़्यादा सही रहेगा, काफ़ी उमस थी इसलिए मैंने नवाज़ से बात की और मेरे में ऊर्जा नहीं बची हुई थी। मैं अपनी गेंदबाज़ी पर काम कर रहा हूं, अगर मैं टीम के लिए दो अच्छे ओवर भी डालता हूं तो यह टीम के लिए काफ़ी मददगार सिद्ध होगा।

हुसैन तलत को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है

समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का

10.32 pm पाकिस्तान ने 134 के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक अच्छी शुरुआत की थी लेकिन तीक्षणा के दोहरे और हसरंगा के झटके ने पाकिस्तान के लिए मुश्किल खड़ी कर दी। इसके बाद सलमान आग़ा और मोहम्मद हारिस के विकेटों ने श्रीलंका को मैच में वापस ला दिया। हालांकि इसके बाद मोहम्मद नवाज़ और हुसैन तलत ने पाकिस्तान की पारी को संभाला और 41 गेंदों में नाबाद 58 रनों की साझेदारी करते हुए पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित कर दी। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुक़ाबला बेहद अहम होगा। वहीं श्रीलंका के लिए फ़ाइनल की राह मुश्किल हो गई है और अब उसे दूसरे नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

17.6
6
चमीरा, नवाज़ को, छह रन

ऑफ स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद और उसे लॉन्ग ऑन के ऊपर से जड़ दिया और इसी के साथ पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर ली है

17.5
चमीरा, नवाज़ को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप के बाहर हटे और ऑफ स्टंप के बाहर जाती धीमी गति की शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद चली गई कीपर की ओर

17.4
6
चमीरा, नवाज़ को, छह रन

बैकऑफ लेंथ गेंद और उसे पुल कर दिया डीप मिडविकेट की दिशा में और इस छक्के के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई नवाज़ और तलत के बीच

17.3
चमीरा, नवाज़ को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर हटे और लेंथ गेंद को लैप का प्रयास लेकिन गेंद गई कीपर के पास

17.2
चमीरा, नवाज़ को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप के बाहर हटे लेकिन शॉर्ट गेंद गई कीपर के पास

17.1
6
चमीरा, नवाज़ को, छह रन

सीमारेखा के बाहर फेंका है गेंद को, ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद थी और उसे स्क्वायर ड्राइव किया हवा में और डीप प्वाइंट की दिशा में बटोर लिए आधे दर्जन रन

चमीरा राउंड द विकेट

ओवर समाप्त 1712 रन
पाकिस्तान: 120/5CRR: 7.05 RRR: 4.66 • 18b में 14 रन की ज़रूरत
मोहम्मद नवाज़20 (18b 3x4)
हुसैन तलत32 (30b 4x4)
वानिंदु हसरंगा 4-0-27-2
चरित असलंका 2-0-11-0
16.6
1
हसरंगा, नवाज़ को, 1 रन

मिडिल और लेग में फुलर गेंद को स्वीप किया लॉन्ग लेग की ओर

16.5
1
हसरंगा, तलत को, 1 रन

मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को लेग साइड में हल्के हाथों से खेला और छोर बदल लिया

16.4
4
हसरंगा, तलत को, चार रन

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद को कवर के ऊपर से खेला और बटोर लिया चौका, इन साइड आउट खेला तलत ने

16.3
हसरंगा, तलत को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को वापस गेंदबाज़ की ओर खेला

16.2
2
हसरंगा, तलत को, 2 रन

लेग स्टंप के बाहर फुलर गेंद और कीपर को गच्चा देती हुई गेंद गई फ़ाइन लेग की दिशा में

16.1
4
हसरंगा, तलत को, चार रन

मिडिल और लेग में बैकऑफ लेंथ गेंद और उसे पुल कर दिया डीप स्क्वायर लेग की दिशा में और बटोर लिया चौका, पाकिस्तान आहिस्ता-आहिस्ता लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है

हसरंगा अपने अंतिम ओव र के साथ

ओवर समाप्त 164 रन
पाकिस्तान: 108/5CRR: 6.75 RRR: 6.50 • 24b में 26 रन की ज़रूरत
हुसैन तलत21 (25b 2x4)
मोहम्मद नवाज़19 (17b 3x4)
चरित असलंका 2-0-11-0
नुवान तुषारा 3-0-29-0
15.6
1
असलंका, तलत को, 1 रन

स्टेप आउट किया लेकिन संपर्क अच्छा नहीं और गेंद एक टप्पा में पहुंची लॉन्ग ऑन के फ़ील्डर के पास

15.5
1
असलंका, नवाज़ को, 1 रन

गुड लेंथ गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में खेला

15.4
असलंका, नवाज़ को, कोई रन नहीं

मिडिल स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद को बैकफुट से ऑफ साइड में पंच किया

15.3
असलंका, नवाज़ को, कोई रन नहीं

लेग बिफोर की ज़ोरदार अपील को अंपायर ने नकारा, हालांकि श्रीलंका के पास रिव्यू बचा नहीं है और स्ट्राइकर एंड पर रन आउट की अपील, ऑनफ़ील्ड अंपायर ने टीवी अंपायर का रुख़ किया लेकिन साफ दिखा कि बल्लेबाज़ पहुंच गए थे, मिडिल स्टंप की लाइन में टप्पा खाने के बाद गेंद अंदर आई और पिछले पैड पर लगी थी

15.2
1
असलंका, तलत को, 1 रन

लेग स्टंप के बाहर हटकर गुड लेंथ गेंद को खेला गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से, असलंका से ज़्यादा ऊपर नही थी गेंद

15.1
1
असलंका, नवाज़ को, 1 रन

मिडिल और लेग में गुड लेंथ गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर खेला

ओवर समाप्त 157 रन
पाकिस्तान: 104/5CRR: 6.93 RRR: 6.00 • 30b में 30 रन की ज़रूरत
हुसैन तलत19 (23b 2x4)
मोहम्मद नवाज़17 (13b 3x4)
नुवान तुषारा 3-0-29-0
वानिंदु हसरंगा 3-0-15-2
14.6
तुषारा, तलत को, कोई रन नहीं

एंगल के साथ लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के हल्का बाहर और उसे बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में खेला

14.5
तुषारा, तलत को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की शॉर्ट गेंद को ऑफ साइड में प्रहार का प्रयास लेकिन गेंद गई कीपर के पास

Language
Hindi
जीत की संभावना
पाकिस्तान 100%
श्रीलंकापाकिस्तान
100%50%100%श्रीलंका पारीपाकिस्तान पारी

ओवर 18 • पाकिस्तान 138/5

पाकिस्तान की 5 विकेट से जीत, 12 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
पाकिस्तान पारी
<1 / 3>

पुरूष T20 एशिया कप

Super Fours
टीमMWLअंकNRR
भारत11020.689
पाकिस्तान21120.226
बांग्लादेश11020.121
श्रीलंका2020-0.590
Group A
टीमMWLअंकNRR
भारत33063.547
पाकिस्तान32141.790
UAE3122-1.984
ओमान3030-2.600