रणजी ट्रॉफ़ी : विदर्भ ने दी तमिलनाडु को पटखनी, सेमीफ़ाइनल में मुंबई से होगा सामना
पहली पारी में विदर्भ को संकट से उबारने वाले करुण नायर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया
ESPNcricinfo स्टाफ़
11-Feb-2025
Harsh Dubey ने दोनों ही पारियों में अर्धशतक जड़ा • PTI
विदर्भ 353 (नायर 122, मालेवर 75, दुबे 69) और 272 (राठौड़ 112, दुबे 64, साई किशोर 5-78) ने तमिलनाडु 225 (सिद्धार्थ 65, पॉल 48, ठाकरे, 5-64) और 202 (सोनू यादव 57, पॉल 53, भूटे 3-19, दुबे 3-40) को 198 रनों से हराया
हर्ष दुबे के गेंद और बल्ले दोनों से कमाल और विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी की तरह रणजी ट्रॉफ़ी में भी अपने शानदार फ़ॉर्म को जारी रखने वाले करुण नायर की शतकीय पारी की बदौलत विदर्भ ने तमिलनाडु को 198 रनों से हरा दिया। सेमीफ़ाइनल में विदर्भ का सामना मुंबई में होगा जो कि उनके घरेलू मैदान नागपुर में खेला जाएगा क्योंकि उन्होंने ग्रुप स्टेज के मुक़ाबलों में सर्वाधिक अंक हासिल कर नॉकआउट में प्रवेश किया था।
इस मैच के शुरू होने से पहले इस सीज़न दुबे के नाम सर्वाधिक 55 विकेट थे और दूसरी पारी में उन्होंने तीव और विकेट अपने खाते में जोड़ लिए। जिसके चलते 401 रनों का पीछा कर रही तमिलनाडु की टीम महज़ 202 रनों पर ही सिमट गई। दबे ने इस मैच में दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली और इस सीज़न उनके खाते मे 400 से अधिक रन भी हो गए हैं।
हालांकि प्लेयर ऑफ़ द मैच नायर को चुना गया जिन्होंने पहले दिन 122 रनों की पारी खेल विदर्भ के लिए मैच बनाया था। दानिश मालेवर के साथ 98 रनों की साझेदारी के चलते विदर्भ की वापसी संभव हो पाई थी। उसके बाद नायर ने दुबे के साथ भी 106 रनों की साझेदारी की थी जिसके चलते विदर्भ पहली पारी में 353 के स्कोर तक पहुंच पाया था।
इसके जवाब में तमिलनाडु ने महज़ 38 के स्कोर पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे, तमिलनाडु को शुरुआती झटके देने वाले आदित्य ठाकरे ने पंजा निकाला। आंद्रे सिद्धार्थ ने 65 और प्रदोष रंजन पॉल ने 48 रनों की पारी खेलकर तमिलनाडु को संकट से उबारने का प्रयास किया लेकिन तमिलनाडु की टीम 225 रन ही बना सकी।
दूसरी पारी में विदर्भ का शीर्ष क्रम कमाल नहीं दिखा पाया लेकिन पहली पारी में मिली 128 रनों की बढ़त ने विदर्भ को काफ़ी लाभ पहुंचाया। यश राठौड़ ने दूसरी पारी में शानदार 112 रनों की पारी खेली और दुबे के साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 120 रन भी जोड़े।
तमिलनाडु के पास दुर्लभ दिख रही जीत को हासिल करने के लिए पांच सत्र बचे हुए थे लेकिन उनके लगातार विकेट गिरते रहे और महज़ 45 के स्कोर पर तमिलनाडु के पांच बल्लेबाज़ पवेलियन का रास्ता नाप चुके थे। पॉल और सोनू यादव ने अर्धशतक लगाए लेकिन वे तमिलनाडु की हार को कुछ समय के लिए ही टाल पाए। स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे बी साई सुदर्शन दो पारियों में सात और दो रन ही बना पाए।
इस सीज़न विदर्भ ने आठ में सात आउटराइट जीत हासिल की है और सेमीफ़ाइनल में उन्हें गतविजेता का सामना करना है जो ख़ुद कोलकाता में हरियाणा पर जीत हासिल करती हुई आई है।