कौन कहता है कि हेलिकॉप्टर शॉट सिर्फ़ धोनी लगाते हैं? सिराज भी लगाते हैं लेकिन ख़राब टाइमिंग के साथ, मिडिल स्टंप की गेंद पर बड़ा शॉट लगाया और लॉन्ग ऑफ के खिलाड़ी ने बाउंड्री के पास रहते हुए अच्छा कैच लपका, इसके साथ साउथ अफ़्रीका ने इस दौरे पर अपनी पहली जीत दर्ज की और भारत को 49 रनों से हराया
भारत vs साउथ अफ़्रीका, तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय at Indore, भारत बनाम साउथ अफ़्रीका, Oct 04 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
11.11 pm मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने रोहित को ट्रॉफ़ी थमाई और उन्होंने उसे युवा शाहबाज़ अहमद को दे दिया। सभी खिलाड़ी चेहरे पर मुस्कान लिए 'चैंपियंस' बोर्ड के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। साउथ अफ़्रीका के विरुद्ध इस टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ से बस इतना ही। भारतीय टी20 टीम 6 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी और इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ भी खेली जानी है। तब आपसे फिर होगी मुलाक़ात लेकिन आज के लिए बस इनता ही। मुझे और मेरे साथी नवनीत को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
10.55 pm चलिए अब समय हो गया प्रेज़ेंटेशन का।तेम्बा बवूमा (साउथ अफ़्रीकी कप्तान) : इस बड़ी जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा। पहले मैच में हमारी बल्लेबाज़ी नहीं चली तो दूसरे मैच में गेंदबाज़ी। आज एक बढ़िया प्रदर्शन रहा। पहले मैच में हमने सही तैयारी नहीं की और दूसरे मैच में हम अपने प्लान पर टिक नहीं पाए। आज मैदान पर सब जानते थे कि उन्हें क्या करना है। वनडे सीरीज़ हमारे लिए अहम है। हमें विश्व कप में जगह बनाने के लिए उन अंकों की आवश्यकता है। नए खिलाड़ी टीम में नई ऊर्जा लेकर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया की ओर बढ़ते हुए हर मैच महत्वपूर्ण है।
शतकवीर राइली रुसो को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
राइली रुसो : मुझे अच्छा लग रहा है। हर क्रिकेटर फ़ॉर्म में उतार-चढ़ाव से गुज़रता है। मुझे लग रहा था कि रन बनेंगे। क्विंटन के साथ मेरी बातचीत हुई और उन्होंने कहा कि आज तुम रन बनाओगे। आप एक भरे मैदान पर शतक बनाने का सपना देखते हैं और इसका साकार होना स्पेशल है। टीम में हम एक-दूसरे का समर्थन करते हैं और साथ नहीं छोड़ते।
इस सीरीज़ में 195 के स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया।
सूर्यकुमार यादव : 2019 से पहले तो मैं आंकड़े देखता भी नहीं था और मुझे नहीं पता था कि मैंने इस साल में 50 छक्के लगाए हैं। मेरे मित्र मुझे व्हॉट्सऐप पर यह आंकड़े भेजते हैं। मुझे पता था कि पिच अच्छी थी और मुझे डीके भाई के साथ साझेदारी निभानी थी जो मैं नहीं कर पाया था। इस सीरीज़ में दिनेश भाई को मौक़े नहीं मिले थे इसलिए वह मुझे आगे आए। जिस तरह उन्होंने आज खेला, (हंसते हुए) नंबर चार पर मेरा स्थान ख़तरे में है।
रोहित शर्मा (भारतीय कप्तान) : हमने सीरीज़ से पहले कहा था कि हम बेहतर होते जाएंगे। तीनों विभागों में अच्छा करने के बाद भी हम बेहतर होना चाहते हैं। पिछली दो सीरीज़ में हमने देखा कि विपक्षी टीमें अद्भुत खेल दिखाकर आपको चुनौती देती है। बहुत विभागों पर हमें मेहनत करनी है। (हंसते हुए) सूर्यकुमार की फ़ॉर्म चिंता का विषय है। गेंदबाज़ी हमारी समस्या है, हमें उस पर काम करना होगा। हम वापस जाकर देखेंगे कि ऐसी कठिन टीमों के विरुद्ध हम क्या बेहतर कर पाएंगे। खिलाड़ियों को स्पष्टा देनी होगी और यह मेरा काम है। हम कठिन प्रश्नों के उत्तर खोजते रहेंगे। बहुत सारे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेले हैं। इसलिए परिस्थितियों से अनुकूल होने के लिए हम पहले पर्थ जा रहे हैं। 15 सदस्यीय दल में से आधे लोग ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेल रहे हैं। हमने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी अभ्यास मैच आयोजित किए हैं जहां हमें अच्छी तैयारी करने का अवसर मिलेगा। बुमराह के बाहर होने के बावजूद हमारे पास ऐसा गेंदबाज़ है जिसके पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है। मैं उसका नाम तो नहीं जानता लेकिन जल्द ही पता चलेगा।
हमारे साथी दया सागर बता रहे हैं कि यह होल्कर स्टेडियम, इंदौर में भारत की 10 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पहली हार है। इससे पहले भारत यहां पर पांच वनडे, दो टेस्ट और दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीत चुका है।
राहुल द्रविड़ : (प्रमुख कोच, भारत) दोनों सीरीज़ में अच्छा परिणाम पाकर हम ख़ुश हैं। एशिया कप में हम क़रीबी मैच अपने नाम नहीं कर पाए थे। सीख मिली और हम अपने खिलाड़ियों को मौक़े दे पाए जो देखकर अच्छा लगा। हमने पिछले टी20 विश्व कप के बाद बल्ले के साथ और सकारात्मक होने का फ़ैसला किया था। हमारे पास वह क्षमता है और बस आक्रामक होना था। टीम के संयोजन को बदलने के बाद इस साल में हमने ऐसा ही किया है जो सकारात्मक पहलू है। जसप्रीत एक बढ़िया गेंदबाज़ है और हम उन्हें मिस करेंगे। लेकिन खेल में ऐसा होता है और यह किसी अन्य गेंदबाज़ के लिए अपना हाथ खड़ा करने का अच्छा मौक़ा है। आज हमारे पास दिनेश और ऋषभ को बल्लेबाज़ी देने का अच्छा मौक़ा था। दोनों ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और मैं उन्हें और चार-पांच ओवर बल्लेबाज़ी करते देखना चाहता था। छठे और सातवें नंबर पर ज़्यादा रन बनाना आसान नहीं होता है इसलिए विश्व कप से पहले हम चाहते थे कि वह रन बनाए। हर्षल और दीपक को बड़े शॉट लगाते देख अच्छा लगा क्योंकि अब निचला क्रम भी हमें योगदान दे सकता है। ऑस्ट्रेलिया में सभी लड़के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। उन्हें ख़ूब मेहनत की है लेकिन आपको भाग्य का भी थोड़ा सहारा चाहिए होता है। मैं आशा करता हूं कि हम अच्छा प्रदर्शन कर समर्थकों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आएंगे। पिछले छह मैचों में दर्शकों ने मैदान पर आकर हमें प्रोत्साहन दिया है और सभी खिलाड़ी इसका महत्व समझते हैं। ऑस्ट्रेलिया में भी हमें ऐसा ही समर्थन मिलेगा।
2017 के बाद यह पहला मौक़ा है जब भारत घरेलू धरती पर लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच हारा है।
10.37 pm दमदार जीत के साथ इस दौरे को समाप्त किया मेहमान टीम ने। बल्ले के साथ कमाल करने के बाद बारी थी गेंदबाज़ों की जिन्होंने आग उगलते हुए 11 ओवरों के भीतर भारत को छह झटके दिए। भारत ने दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को बल्लेबाज़ी करने का भरपूर समय दिया जिसमें उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन किया। भारत ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए लेकिन रन रेट हमेशा 9-10 के आसपास रहा जो सकारात्मक बात रही। इस हार का सीरीज़ के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि पहले दो मैच जीतकर भारत ने सीरीज़ पहले ही अपने नाम कर ली थी।
एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगाना चाहते थे, बल्ला तो घुमाया लेकिन धीमी गति के कारण गेंद बाद में आई, बीट हुए
वाइड लॉन्ग ऑफ पर ड्राइव किया ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को सिंगल के लिए
पिछली गेंद का एक्शन रिप्ले कहेंगे हम इसे
ऑफ स्टंप के बाहर शफल करते हुए आकाशगंगा की सैर पर भेजना चाहते थे फुल गेंद को, हालांकि प्रिटोरियस की गेंद बहुत बाहर थी, वाइड मिलेगा
एक बार फिर बीट हुए सिराज, पुल लगाना चाहते थे लेकिन तेज़ गति वाली गेंद उनके कंधे के पास से होती हुई गई डिकॉक के पास
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की बाउंसर से बीट किया
यह कैसा शॉट था भाई?, पहले लेग स्टंप के बाहर हट रहे थे, मिडिल स्टंप पर क्रॉस सीम की फुल गेंद को देखते हुए अंतिम समय पर बल्ले का चेहरा खोला, बैकवर्ड प्वाइंट और शॉर्ट थर्ड के बीच से निकाल दिया टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले चौके के लिए
तेज़ गति की लेंथ गेंद, स्टंप्स पर, स्लॉग किया और पूरी तरह से चूक गए
रन आउट का मौक़ा बनता अगर रबाडा गेंद को लपक लेते, छोटी गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर से खेला प्वाइंट पर खड़े एनगिडी के पास, कैच नहीं लपक पाए क्योंकि एक टप्पे पर गेंद उनके पास आई, गेंद को लपका और रबाडा के पास फेंका धीमी गति से, दोनों बल्लेबाज़ दौड़ रहे थे और आधी पिच पर थे, जीवनदान मिल गया भारत और उमेश को
ख़तरनाक गेंद जो उमेश के दोनों पैरों के बीच से होती हुई गई डिकॉक के पास, लेग स्टंप के बाहर खड़े हुए उमेश का पीछा किया और डिकॉक को उसे लपकने के लिए मेहनत करनी पड़ी
9 विकेट गंवाने के बावजूद भारत ने 10 के रन रेट से बल्लेबाज़ी की है
ऑफ स्टंप के बाहर से इस फुल गेंद को लॉन्ग ऑफ के फील्डर के पास धकेला, धीमी गति की गेंद पर सिंगल के साथ स्ट्राइक अपने पास रखेंगे उमेश
खड़े खड़े पटकी हुई गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर से आड़े हाथों लेना चाहते थे, तेज़ गति से चकमा खा गए
इंतज़ार किया धीमी गति की गेंद का, ऑफ स्टंप के बाहर से फुल टॉस को स्लाइस करते हुए डीप प्वाइंट पर भेजा
अंतिम बल्लेबाज़ मोहम्मद सिराज लेंगे स्ट्राइक
लालच बुरी बला है, यह सबक़ मिल गया चाहर को यहां पर, धीमी गति की फुल गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर से सामने की तरफ स्लॉग किया, गेंद के नीचे नहीं आ पाए जिसके चलते लंबाई मिली ही नहीं, तारामंडल की सैर करती हुई गेंद जा समाई लॉन्ग ऑफ पर खड़े मिलर के हाथों में
चाहर का चाबुक शॉट, ऑफ स्टंप के बाहर से तेज़ गति की लेंथ गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से भेज दिया छक्के के लिए, गेंद की तरफ़ पैर आगे बढ़ाया और अद्भुत शॉट लगाया
इस बार उमेश ऑफ स्टंप के बाहर शफल कर गए, फुल गेंद को वहां से खेला लॉन्ग ऑफ के पास, टाइमिंग के मामले में इस गेंद पर एक से ज़्यादा रन मिलने चाहिए थे
प्रिटोरियस ने पिछली गेंद का एक्शन रिप्ले दिखाया हमें
वाइड रेखा के बाहर डाली गई गेंद को वाइड ही करार किया जाएगा ना, अतिरिक्त रन मिला भारत को
जीत के लिए भारत को अब भी 69 रन चाहिए
आड़े बल्ले से खेला शॉट ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद पर, डीप एक्स्ट्रा कवर क्षेत्र में सिंगल के साथ स्ट्राइक अपने पास रखेंगे उमेश
ओवर 19 • भारत 178/10