मैच (16)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
ENG-W vs WI-W (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

'व्यस्त कार्यक्रम' के कारण रहाणे ने लेस्टरशायर से अपना नाम वापस लिया

काउंटी चैंपियनशिप और टी20 ब्लास्ट में लीसेस्टरशायर का प्रतिनिधित्व करने वाले पीटर हैंड्सकॉम्ब टीम के साथ बने रहेंगे

Ajinkya Rahane pushes one towards mid-off, Australia vs India, WTC final, fifth Day, The Oval, London, June 11, 2023

दो महीने आराम करेंगे रहाणे  •  ICC/Getty Images

भारतीय टेस्‍ट टीम में वापसी के बाद अजिंक्‍य रहाणे ने लेस्टरशायर के साथ अपने करार को रद कर दिया है। उन्‍हें अगले महीने मेट्रो बैंक वनडे कप के लिए टीम से जुड़ना था लेकिन उन्‍होंने इसकी जगह क्रिकेट से छोटा ब्रेक लिया है।
रहाणे को रणजी ट्रॉफ़ी में और आईपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन के बाद विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फ़ाइनल के लिए दोबारा टीम इंडिया में चुना गया था और वह हाल ही में वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ दो टेस्‍ट सीरीज़ में भी खेले। साथ ही वह वेस्‍टइंडीज़ के दौरे पर उप कप्‍तान भी थे।
रहाणे की जगह अब ऑस्‍ट्रेलिया के मध्‍य क्रम के बल्‍लेबाज़ पीटर हैंड्सकॉम्‍ब लेस्टरशायर के साथ बने रहेंगे, जो अभी उनके लिए काउंटी चैंपियनशिप और टी20 ब्‍लास्‍ट में खेले थे। .
लेस्टरशायर ने एक बयान में कहा कि रहाणे को जून में आना था लेकिन उन्‍होंने यह फ़ैसला अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतिबद्धता की वजह से वापस ले लिया। अब उन्‍होंने अगस्‍त और सितंबर में क्रिकेट से ब्रेक की इच्‍छा जताई है।
लेस्टरशायर को वनडे कप की शुरुआत 3 अगस्‍त को सरी के ख़‍िलाफ़ दि किया ओवल मैदान पर करनी है। इस बीच द‍ि हंड्रेड भी होगा जिसका मतलब है कि कई काउंटी टीम अपनी पहली पसंद के ख‍िलाड़‍ियों के बिना उतरेंगी।