मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

आकाश : सूर्यकुमार को अगले छह महीने तक बस टी20 खेलना चाहिए

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सूर्यकुमार यादव की खुलकर तारीफ़ की

Suryakumar Yadav did what he does the best - hitting shots behind the wicket, India vs Australia, 1st men's T20I, Visakhapatnam, November 23, 2023

टी20 में अलग तरह की बल्‍लेबाज़ी करते हैं सूर्या  •  Associated Press

भारत की गुरुवार को ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ पहले टी20आई में मिली जीत के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने शो आकाशवाणी में सूर्यकुमार यादव की तारीफ़ की। भारत ने पहले टी20आई में भारत को दो विकेट से जीत मिली जिसमें सूर्यकुमार ने 80 रन की पारी खेली।
आकाश ने कहा, "टी20आई में सूर्यकुमार यादव अलग तरह के खिलाड़ी लगते हैं। उनकी अप्रोच बिल्‍कुल अलग होती है। वह रूकने वालों में से नहीं लगते। ऐसा क्‍यों होता है? ऐसा इसीलिए होता है क्‍योंकि उनका डीएनए इसमें रंग गया है। उन्‍हें लगता है कि वह प्रारूप की ज़रूरतों को अच्‍छे से समझते हैं और परिस्थिति के हिसाब से प्‍लान बनाते हैं। यहां तक कि विरोधी टीम भी उनकी विस्‍फ़ोटकता से वाकिफ़ हैं और उनके लिए अलग तरह की फ़ील्‍ड लगाते हैं।"
"मेरे नजरिए में, यह जरूरी नहीं है कि तीनों ही प्रारूपों में खिलाड़ी हिस्‍सा हों। सूर्या टी20 क्रिकेटर बन सकते हैं। अगले छह महीनों के लिए उनको टी20 क्रिकेट पर छोड़ना चाहिए। मुझे उम्‍मीद है कि तीनों प्रारूपों में उन्‍हें चाहने की वजह से हम एक टी20 रॉकस्‍टार खो दें।"
उन्‍होंने मुकेश कुमार के अहम 20वें ओवर पर भी बात की। उन्‍होंने कहा, "मुकेश का आख़‍िरी ओवर शानदार था। उन्‍होंने इस ओवर में केवल पांच ही रन दिए, जिसमें एक नो बॉल भी थी। लेकिन उनकी सटीक यॉर्कर ने बल्‍लेबाज़ों को बांधे रखा। अगर वह इस ओवर में 15 रन तक दे देते तो भारत को 220 रन चेज़ करने होते और यह और भी मुश्किल हो जाता।"