मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (1)
ख़बरें

उम्मीद है कि मार्श दूसरा टेस्ट खेलेंगे लेकिन गेंदबाज़ी पर संशय जारी

अगर मार्श ऐडिलेड में गेंदबाज़ी नहीं करते हैं तो एक प्रमुख चौथे गेंदबाज़ का टीम में नहीं होना ऑस्‍ट्रेलिया के लिए समस्याएं खड़ी कर सकता है

Mitchell Marsh broke through shortly after lunch, Australia vs India, 1st Test, Perth, 1st day, November 22, 2024

Mitchell Marsh के गेंदबाज़ी नहीं करने से बिगड़ेगा ऑस्‍ट्रेलिया का संतुलन  •  Getty Images

अगर मिचेल मार्श ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेयिंग XI में जगह बनाने के लिए फ़‍िट हो भी जाते हैं तो तब भी वह ऐडिलेड टेस्ट में गेंदबाज़ी करेंगे या नहीं करेंगे, इस बात पर संशय बना हुआ है। ऑस्‍ट्रेलिया एडिलेड में डे-नाइट टेस्‍ट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है और सीरीज़ में बराबरी करने के लिए उन्‍हें यह मैच जीतना होगा।
पर्थ में खेले गए पहले टेस्‍ट में 17 ओवर गेंदबाज़ी करने के बाद चोटिल हुए मार्श अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के बाद मंगलवार को नेट्स में बल्‍लेबाज़ी करते दिखे। उन्‍होंने ट्रेनिंग में गेंदबाज़ी नहीं की लेकिन यह तेज़ गेंदबाज़ी के लिए आराम का दिन था, क्‍योंकि मिचेल स्‍टार्क और पैट कमिंस भी ऐक्‍शन से दूर रहे।
ऑस्‍ट्रेलिया में प्रमुख ट्रेनिंग सत्र बुधवार की शाम को आयोजित किया जाएगा, जहां इस बात का साफ़ संकेत मिलेगा कि मार्श इस सप्‍ताह गेंदबाज़ी विकल्‍प होंगे या नहीं। अनकैप्‍ड तास्‍मेनिया ऑलराउंडर ब्‍यू वेबस्‍टर को मार्श के कवर के रूप में टीम के साथ जोड़ लिया गया है।
तब भी यह विकल्‍प होगा कि मार्श विशेषज्ञ बल्‍लेबाज़ के तौर पर दूसरे टेस्‍ट में उतर सकते हैं। कमिंस और ऐंड्रयू मक्‍डॉनल्‍ड यह कहते रहे हैं कि मार्श की टीम में जगह बनती हैं क्‍योंकि वह देश के शीर्ष छह टेस्‍ट बल्‍लेबाज़ों में से एक हैं।
पिछले साल हेडिंग्‍ली टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ वापसी पर उन्‍होंने शतक लगाया था और तब से वह ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज़ हैं, जहां उन्‍होंने 41.06 की औसत से 657 रन बनाए हैं। इस दौर में केवल संन्‍यास ले चुके डेविड वॉर्नर और चोटिल कैमरन ग्रीन का औसत उनसे अधिक है।
हालांकि अगर मार्श खेलते हैं और गेंदबाज़ी नहीं करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को अपने पुराने संयोजन की ओर जाना होगा। भारत के ख़‍िलाफ़ 2020-21 सीज़न से केवल तीन टेस्‍ट ऐसे हैं, जहां पर ना तो ग्रीन और ना ही मार्श ने गेंद से कोई योगदान नहीं दिया। अपने 43 टेस्‍ट के करियर में मार्श ने भारत के ख़‍िलाफ़ पुणे में खेले गए 2017 टेस्‍ट में कोई ओवर नहीं किया था। इसके बाद पिछले सीज़न उनका कम इस्‍तेमाल हुआ क्‍योंकि वेस्‍टइंडीज़ और न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ सीरीज़ में ग्रीन ने वापसी कर ली थी।
2020 के अंत तक चार तेज़ गेंदबाज़ों और एक कुछ ओवर करने वाले गेंदबाज़ का संयोजन सामान्‍य था लेकिन कमिंस के कप्‍तान बनने के समय से उनके पास अतिरिक्‍त विकल्‍प रहा है। कमिंस ने पर्थ टेस्‍ट के बाद कहा था, "आदर्श रूप से वह [मार्श] प्रत्येक टेस्ट मैच में गेंदबाज़ी कर सकेंगे।"
यहां तक कि मार्नस लाबुशेन की धीमी मध्‍य गति की गेंदबाज़ी और ट्रैविस हेड की ऑफ़ स्पिन भी खेल का हिस्‍सा रहीं। तो एक मुख्‍य प्रमुख चौथे गेंदबाज़ का विकल्‍प नहीं होने से यह ऑस्‍ट्रेलिया के ऐडिलेड और ब्रिसबेन में होने वाले अगले दो टेस्‍ट में जुआ साबित हो सकता है। इस बात के संकेत हैं मिले कि तेज़ गेंदबाज़ी के लिए अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता हो सकती है। सीन ऐबट और ब्रेंडन डॉगेट को चोटिल जॉश हेज़लवुड की जगह लेने के लिए बुलाया गया है।
ऐलेक्‍स कैरी ने मार्श पर कहा, "मुझे लगता है कि वह ठीक हो जाएंगे। जब से उन्‍होंने टीम में वापसी की है उनकी बल्‍लेबाज़ी हमारे लिए शानदार रही है और गेंदबाज़ी में भी उन्‍होंने कुछ अहम विकेट लिए हैं। उम्‍मीद है वह ठीक हैं और खेलने को तैयार हैं।"
ऑस्‍ट्रेलिया की टीम का शीर्ष क्रम पर्थ की दोनों पारियों में नहीं चला। नेथन मकस्‍वीनी, उस्‍मान ख्‍़वाजा, स्‍टीवन स्मिथ और लाबुशेन ने मिलकर 44 रन बनाए। लेकिन चौथे दिन मार्श, कैरी और हेड ने दिखाया कि वह गेंद पुरानी होने पर क्‍या कर सकते हैं।
कैरी ने कहा, "मुझे लगता है कि मेरा, ट्रैव, मिच का खेल शीर्ष चार से अलग खेल है। चाहे शीर्ष चार सारा दिन बल्‍लेबाज़ी करें, हम एक इरादे के साथ जाते हैं। यही मध्‍य क्रम का स्‍टाइल है, लेकिन मौक़े के साथ यहां पर दबाव भी सहना होता है।"
पहले दो टेस्‍ट के बीच बड़े अंतर पर कैरी को लगता है कि इससे ऑस्‍ट्रेलिया को फ़ायदा होगा क्‍योंकि उनको हार के बाद थोड़ा समय बिताने का समय मिला है और घर पर हार का निष्‍कर्ष निकालने का भी समय मिला और कैरी ने परिणाम के बारे में बात की।
उन्‍होंने कहा, "बाहर से देखें तो एक टेस्‍ट की हार पर बड़ा रिएक्‍शन आया लेकिन अंदर हम ऐसा नहीं महसूस करते। हम उस तरह से नहीं खेले जिस तरह से हमें खेलना चाहिए था, लेकिन हम जानते हैं चार, पांच टेस्‍ट मैच हैं और अगर हम अपनी स्‍टाइल का क्रिकेट खेलें तो हमें सफलता मिलेगी। हम अंदर से शांत हैं और वापसी के लिए उत्‍सुक हैं और बस बेहतर स्‍टाइल का क्रिकेट खेलना है।"
इसके अलावा ऑस्‍ट्रेलिया के सत्र में लाबुशेन ने अधिक समय बिताया क्‍योंकि वह फ़ॉर्म तलाश रहे हैं, वहीं जब लाबुशेन स्मिथ को थ्रोडाउन दे रहे थे तब उनकी उंगली में चोट लगी और टीम डॉक्‍टर मैदान पर आए लेकिन कुछ देर बाद उन्‍होंने बल्‍लेबाज़ी दोबारा शुरू कर दी।
ऐडिलेड टेस्‍ट के पहले दिन बारिश की उम्‍मीद है, लेकिन बाक़ी के दिन पूरे दिन का खेल होना चाहिए।

ऐंड्रयू मक्‍ग्‍लैशन ESPNcricinfo में डिप्‍टी एडिटर हैं।