मैच (13)
ZIM vs SL (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
द हंड्रेड (महिला) (1)
One-Day Cup (2)
CPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
UAE Tri-Series (1)
BAN vs NL (1)
ख़बरें

शेफ़ील्ड शील्ड सीरीज़ के जरिए भारत के ख़िलाफ़ तैयारी करेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी की शुरुआत होगी

Pat Cummins produced an outstanding spell, New South Wales v Western Australia, Sheffield Shield, Sydney, November 13, 2019

कमिंस ने काफ़ी समय से शेफ़ील्ड शील्ड में हिस्सा नहीं लिया है  •  Getty Images

सभी फ़ॉर्मैट में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पांच साल में पहली बार भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ की तैयारी के लिए चार शेफ़ील्ड शील्ड मैच खेलने का अच्छा मौक़ा मिला है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को घरेलू सीज़न के कार्यक्रम की घोषणा की, जिसमें महिलाओं की नई T20 प्रतियोगिता भी शामिल है। यह प्रतियोगिता एडिलेड और सिडनी में 10 दिनों तक चलेगी। पिछले सीज़न की तरह ही पुरुषों के लिए वनडे कप और शेफ़ील्ड शील्ड दोनों में सात-सात मैच होंगे। लेकिन लंबे समय के बाद पहली बार मल्टी-फ़ॉर्मैट खिलाड़ियों के पास बॉर्डर-गवस्कर ट्रॉफ़ी जीतने के लिए शील्ड मैचों के जरिए तैयारी करने का शानदार मौक़ा मिलेगा।
इस साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया की टीम सीमित ओवर की सीरीज़ के लिए इंग्लैंड जाएगी। यह दौरा 29 सितंबर को समाप्त होगा। इसके बाद खिलाड़ियों को 8 अक्तूबर से शुरू होने वाले शील्ड सीज़न से पहले एक सप्ताह का समय मिलेगा। अगर तेज़ गेंदबाज़ों को पहले राउंड से आराम दिया जाता है, तब भी खिलाड़ियों के पास 22 नवंबर से भारत के ख़िलाफ़ शुरू होने वाले मैच से पहले तीन मैच होंगे।
पैट कमिंस सितंबर में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले सीमित ओवरों के दौरे पर मौजूद नहीं रहेंगे, जबकि मिचेल स्टार्क इंग्लैंड के ख़िलाफ़ केवल वनडे सीरीज़ में खेलेंगे। जोश हेजलवुड दोनों फ़ॉर्मैट में शामिल हैं।
स्टार्क ने 2020-21 के बबल के दौरान NSW के लिए मैच खेले थे। कमिंस और हेजलवुड ने नवंबर 2019 के बाद से शील्ड नहीं खेला है। वहीं मिचेल मार्श ने भी 2019 के बाद से केवल दो शील्ड मैच खेले हैं।
शील्ड मैचों के लिए मल्टी-फ़ॉर्मैट खिलाड़ियों की उपलब्धता 4 नवंबर से शुरू होने वाली पाकिस्तान की सीमित ओवरों की यात्रा से प्रभावित होने की संभावना है। टी20 मैचों (14-18 नवंबर) की भारत श्रृंखला की शुरुआत के क़रीब होने का मतलब है कि इस सीरीज़ में टेस्ट में शामिल नहीं होने वाले खिलाड़ियों का ही चयन किया जाएगा। अक्तुूबर के अंत में दो ऑस्ट्रेलिया ए-इंडिया ए मैच भी हैं, इस सीरीज़ के लिए कई खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट से बाहर होना पड़ेगा।
शील्ड मैचों की भरमार से मैट रेनशॉ, मार्कस हैरिस और कैमरन बैनक्रॉफ्ट जैसे खिलाड़ियों को अपनी चयन संभावनाओं को बढ़ाने का मौक़ा मिलेगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम अभी काफ़ी हद तक सेट है, लेकिन वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में एक रिजर्व बल्लेबाज़ का चयन करना चाहेंगे।
कुल मिलाकर BBL ब्रेक से पहले छह शील्ड मैच खेले जाएंगे। इसके बाद प्रत्येक राज्य फ़रवरी और मार्च में चार और मैच खेलेगा। शील्ड के शेड्यूल को फिर से वनडे कप के साथ जोड़ा जाएगा, जो 22 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया दोनों प्रतियोगिताओं में लगातार चौथी बार ख़िताब जीतने का लक्ष्य रखेगा। शील्ड का फ़ाइनल 26 से 30 मार्च के बीच होगा, जबकि 50 ओवर के फॉर्मैट का फ़ाइनल और WNCL का फ़ाइनल 1 मार्च और 2 मार्च को होगा।