दूसरे टेस्ट में शमी की जगह जुड़ेंगे आवेश ख़ान
आवेश साउथ अफ़्रीका में ही हैं और उन्होंने गुरुवार को दूसरे चार दिवसीय मैच में पांच विकेट लिए
ESPNcricinfo स्टाफ़
29-Dec-2023
इंडिया ए के लिए हाल ही में लिए थे पांच विकेट • Getty Images
सेंचुरियन में तीन दिन के अंदर गुरुवार को हारने वाली भारतीय टीम ने एक दिन बाद साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अनकैप्ड भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आवेश ख़ान को टीम से जोड़ा है। दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।
आवेश को तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमीकी जगह टीम से जोड़ा गया है जो एड़ी की चोट की वजह से बाहर हो गए थे।
आवेश पहले से ही साउथ अफ़्रीका में हैं और इसी महीने भारत के लिए तीन वनडे खेले थे। वह अभी बेनोनी में दूसरा चार दिवसीय मैच खेल रहे हैं जहां उन्होंने तीसरे दिन पांच विकेट लिए थे।
आवेश ने इस मैच से पहले तक 38 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जहां उन्होंने 22.65 की औसत से 149 विकेट लिए, जिसमें सात बार पांच विकेट शामिल हैं। वह पिछले रणजी सीज़न में मध्य प्रदेश के लिए सबसे अधिक आठ मैचों में 38 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी थे।
सेंचुरियन में धीमे ओवर रेट के कारण भारत ने दो डब्ल्यूटीसी अंक गंवाए
सेंचुरियन टेस्ट में धीमे ओवर रेट के कारण भारतीय टीम को दो डब्ल्यूटीसी अंक गंवाने पड़े हैं। साथ ही 10 प्रतिशत मैच फ़ीस का भी फ़ाइन लगा है। इसकी वजह से भारतीय टीम तालिका में पांचवें से छठे स्थान पर पहुंच गई है।
तय समय से भारतीय टीम दो ओवर पीछे थी। खिलाड़ी पर उनकी मैच फ़ीस का 5 प्रतिशत ज़ुर्माना लगाया गया और प्रति ओवर एक अंक भी गंवाया।