रोहन गावस्कर : बाबर को केवल अपनी मानसिकता को बदलने की ज़रूरत है
पूर्व भारतीय क्रिकेटर के अनुसार शुभमन गिल भारत के लिए हर प्रारूप में सफल बल्लेबाज़ बनेंगे
अगस्त में एशिया कप की शुरुआत के बाद से बाबर ने 11 मैचों में केवल 262 रन बनाए हैं • Getty Images
देबायन सेन ESPNcricinfo के सीनियर असिस्टेंट एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख हैं।