मैच (23)
IND vs BDESH (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
CPL 2024 (3)
SL vs NZ (1)
IND U19s vs AUS U19 (1)
ENG v AUS (1)
RHF Trophy (1)
AFG vs SA (1)
विश्व कप लीग 2 (2)
PAK vs SA [Women] (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

हंड्रेड मैच में चोटिल हुए स्टोक्स, श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेलना संदिग्ध

स्टोक्स की अनुपस्थिति में पोप इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान संभाल सकते हैं

Ben Stokes retired hurt with an injury during the run chase, Manchester Originals vs Northern Superchargers, The Hundred (men's), Emirates Old Trafford, August 11, 2024

चोट के कारण बेन स्टोक्स को रिटायर होना पड़ा  •  Gareth Copley/Getty Images

द हंड्रेड के एक मैच के दौरान इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को एक गंभीर चोट लगी है और उनका श्रीलंका के ख़िलाफ़ आगामी टेस्ट सीरीज़ में खेलना संदिग्ध हो गया है।
स्टोक्स को यह चोट रविवार शाम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (MO) और नॉर्दर्न सुररचार्जर्स (NSC) के मैच के दौरान लगी, जब वह रन लेने के दौरान अपना बायां पैर चोटिल करा बैठे। उन्हें मैदान से बाहर निकलने के लिए मेडिकल स्टाफ़ के कंधों का सहारा लेना पड़ा। इस दौरान वह लगातार अपनी बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग को हाथ से पकड़े हुए थे और लंगड़ाकर चल रहे थे।
इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर लिटाकर एम्बुलेंस की तरफ़ लाया गया और फिर उन्हें अस्पताल रवाना कर दिया गया। चोट की गंभीरता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि रन लेने के दौरान उनके पैरों की मांसपेशी खिंची और वह मैदान पर पूरी तरह से कोलैप्स हो गए। उन्होंने झुंझलाहट में अपना ग्लब्स उतार कर फेंक दिया।
हालांकि एक घंटे के बाद स्टोक्स डगआउट में वापस आए लेकिन उन्हें बैसाखी का सहारा लेना पड़ा।
इस मैच में स्टोक्स के कप्तान हैरी ब्रूक ने मैच के बाद बताया, "चोट बहुत गंभीर दिख रही है, उनका कल स्कैन होगा। इसके बाद ही हमें कुछ अधिक पता चल सकेगा।"
यही बात सुपरचार्जर्स टीम से जुड़े एक प्रवक्ता ने भी कही।
स्टोक्स का यह इस सीज़न सिर्फ़ तीसरा हंड्रेड मैच था और वह सलामी बल्लेबाज़ी के लिए आए थे। वह चार गेंदों में दो रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए।
ऑली पोप इंग्लैंड के टेस्ट उपकप्तान हैं और स्टोक्स की अनुपस्थिति में वह टीम की कमान संभाल सकते हैं, वहीं जॉर्डन कॉक्स की टीम में जगह बन सकती है।
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ 21 अगस्त से मैनचेस्टर में शुरू हो रही है।

मैट रोलर ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं. @mroller98