मैच (6)
ENG v AUS (1)
IRE Women vs ENG Wome (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
CPL 2024 (1)
T20 Blast (1)
ख़बरें

इंग्लैंड में दंगों के बीच श्रीलंका ने जताई सुरक्षा संबंधी चिंता

ECB ने श्रीलंका क्रिकेट को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जाने का आश्वासन दिया है

There have been widespread protests and counter-protests in the UK lately, Walthamstow, August 7, 2024

पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त से शुरु होगा  •  Getty Images

इंग्लैंड में कई शहरों में भड़के अप्रवासी विरोधी दंगों के बीच श्रीलंका की पुरुष टीम ने सुरक्षा संबंधी चिंता जताई है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने श्रीलंका क्रिकेट (SLC) और टीम को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जाने का आश्वासन दिया है।
इंग्लैंड में पहले ही श्रृंखला से पहले का अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों ने भी इस असंतोष को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। श्रीलंकाई दल के नौ लोगों के समूह जिसमें सात खिलाड़ी और दो कोचिंग स्टाफ़ के सदस्य शामिल हैं, उन्होंने SLC से अगले कुछ दिनों तक के लिए सुरक्षा के बेहतर इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।
इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने ESPNcricinfo से कहा, "हम इस समय जहां हैं वहां ऐसी स्थिति नहीं पनपी है लेकिन फिर भी लोग चिंतित तो हैं ही। हम बाहर डिनर करने नहीं जा सकते। ज़्यादातर समय हम होटल में ही रह रहे हैं। कोई भी मुश्किल में नहीं पड़ना चाहता। हमने बोर्ड से मुख्य टीम के यहां पहुंचने से पहले सुरक्षा की व्यवस्था और कड़ी करने की मांग की है।"
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैच सीरीज़ के लिए टीम के अधिकतर खिलाड़ी रविवार को इंग्लैंड पहुंचेंगे। इस समय श्रीलंका में ही मौजूद श्रीलंकाई टीम के मैनेजर महिंदा हालागोंडा ने ESPNcricinfo से कहा कि मैनचेस्टर के समाचारों को देखने के बाद उन्होंने ECB के समक्ष अपनी चिंता व्यक्त की थी। पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त से मैनचेस्टर में ही खेला जाएगा। इसके बाद लॉर्ड्स में 29 अगस्त से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा और जबकि 6 सितंबर से ओवल में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा।
हालगोंडा ने कहा, "मैंने उनके समक्ष (ECB) यह मुद्दा उठाया था। ECB ने भी बेहद जल्दी प्रतिक्रिया दी और उन्होंने हमें सुरक्षा मुहैया कराई।"
यूके की सरकार ने देश में खेल की इकाइयों को यह आश्वासन दिया है कि यह देश खेल के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित है। वहीं यूके पुलिस ने भी यह कहा है कि वह हिंसा को हर हाल में रोकेगी।

ऐंड्रयू फ़िडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo के वरिष्ठ लेखक हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।