मैच (15)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
Women's One-Day Cup (4)
T20 Women’s County Cup (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

वनडे और टी20 में पॉल स्टर्लिंग होंगे आयरलैंड के नए कप्तान

एंडी बैलबर्नी टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे

Jasprit Bumrah and Paul Stirling at the toss, Ireland vs India, 1st T20I Malahide, August 18, 2023

भारतीय टीम जब आयरलैंड गई थी, तब स्टर्लिंग ने ही आयरलैंड की कप्तानी की थी  •  Sportsfile/Getty Images

पॉल स्टर्लिंग को आयरलैंड की टी20 और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। कुछ महीने पहले एंडी बैलबर्नी ने सफ़ेद गेंद के प्रारूप में अपने कप्तानी के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। उसके बाद से अंतरिम आधार पर स्टर्लिंग ही कप्तानी कर रहे थे। अब उन्हें टीम का स्थायी कप्तान बना दिया गया है। बालबर्नी सिर्फ़ टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे।
33 वर्षीय स्टर्लिंग ने इससे पहले 22 मौक़ों पर टीम का नेतृत्व किया है, जिसमें आयरलैंड को 2024 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफ़िकेशन दिलाना भी शामिल है। उनकी नियुक्ति 2027 में साउथ अफ़्रीका में होने वाले अगले वनडे विश्व कप के चक्र की शुरुआत में हुई है। अब उनका लक्ष्य होगा कि अगले वनडे विश्व कप में क्वालीफ़ाई किया जाए। साथ ही साथ उनकी नज़र भारत और श्रीलंका में 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप में क्वालीफ़ाई करने पर भी होगी।।
स्टर्लिंग ने कहा, "आयरलैंड के लिए खेलना मेरे लिए हमेशा गर्व का विषय रहा है और स्थायी सफे़द गेंद के प्रारूप में कप्तान बनना एक ऐसा विषय है, जिसे मैं काफ़ी गंभीरता से ले रहा हूं। अंतरिम कप्तान के रूप में पिछले कुछ महीनों में हेनरिक [मलान] और अन्य कोचिंग स्टाफ़ करने के साथ मेरा अनुभव काफ़ी मज़ेदार रहा है, लेकिन हम सभी जानते हैं कि अगले चार वर्षों में हमारे पास संभावित रूप से तीन विश्व कप अभियान हैं और उसके लिए हमें अभी से काम शुरू कर देना होगा।"
"मैंने हाल ही में कहा था कि वनडे क्रिकेट मेरा पसंदीदा प्रारूप है और जब 50 ओवर का विश्व कप चल रहा है तो उसे देखना वास्तव में मेरे लिए यह सुनिश्चित करने के लिए एक महान प्रेरक रहा है कि हम 2027 में होने वाले अगले आयोजन में वहां मौजूद रहें। हमारी पूरी टीम की भी यही भावना है। इसलिए हम दिसंबर में होने वाली अगली सीरीज़ को इसी दृष्टिकोण के साथ खेलेंगे। हम यह भी मानते हैं कि अगले टी20 विश्व कप में अब केवल आठ महीने बचे हैं। उस अभियान के लिए भी हमें अभी से ही अपनी तैयारियां शुरू कर देना होगा।"वनडे और टी20 में पॉल स्टर्लिंग होंगे आयरलैंड के नए कप्तान
एंडी बैलबर्नी टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे
पॉल स्टर्लिंग को आयरलैंड की टी20 और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। कुछ महीने पहले एंडी बैलबर्नी ने सफ़ेद गेंद के प्रारूप में अपने कप्तानी के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। उसके बाद से अंतरिम आधार पर स्टर्लिंग ही कप्तानी कर रहे थे। अब उन्हें टीम का स्थायी कप्तान बना दिया गया है। बालबर्नी सिर्फ़ टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे।
33 वर्षीय स्टर्लिंग ने इससे पहले 22 मौक़ों पर टीम का नेतृत्व किया है, जिसमें आयरलैंड को 2024 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफ़िकेशन दिलाना भी शामिल है। उनकी नियुक्ति 2027 में साउथ अफ़्रीका में होने वाले अगले वनडे विश्व कप के चक्र की शुरुआत में हुई है। अब उनका लक्ष्य होगा कि अगले वनडे विश्व कप में क्वालीफ़ाई किया जाए। साथ ही साथ उनकी नज़र भारत और श्रीलंका में 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप में क्वालीफ़ाई करने पर भी होगी।।
स्टर्लिंग ने कहा, "आयरलैंड के लिए खेलना मेरे लिए हमेशा गर्व का विषय रहा है और स्थायी सफे़द गेंद के प्रारूप में कप्तान बनना एक ऐसा विषय है, जिसे मैं काफ़ी गंभीरता से ले रहा हूं। अंतरिम कप्तान के रूप में पिछले कुछ महीनों में हेनरिक [मलान] और अन्य कोचिंग स्टाफ़ करने के साथ मेरा अनुभव काफ़ी मज़ेदार रहा है, लेकिन हम सभी जानते हैं कि अगले चार वर्षों में हमारे पास संभावित रूप से तीन विश्व कप अभियान हैं और उसके लिए हमें अभी से काम शुरू कर देना होगा।"
"मैंने हाल ही में कहा था कि वनडे क्रिकेट मेरा पसंदीदा प्रारूप है और जब 50 ओवर का विश्व कप चल रहा है तो उसे देखना वास्तव में मेरे लिए यह सुनिश्चित करने के लिए एक महान प्रेरक रहा है कि हम 2027 में होने वाले अगले आयोजन में वहां मौजूद रहें। हमारी पूरी टीम की भी यही भावना है। इसलिए हम दिसंबर में होने वाली अगली सीरीज़ को इसी दृष्टिकोण के साथ खेलेंगे। हम यह भी मानते हैं कि अगले टी20 विश्व कप में अब केवल आठ महीने बचे हैं। उस अभियान के लिए भी हमें अभी से ही अपनी तैयारियां शुरू कर देना होगा।"