मैच (13)
IPL (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (1)
ख़बरें

क्रिकेट वेस्टइंडीज़ ने ICC से LA28 ओलंपिक्स के लिए 'साफ़ और पारदर्शी' रास्ता मांगा

कैरेबियाई द्वीप समूह को उम्मीद है कि उसका कम से कम एक संप्रभु राज्य इसमें शामिल होगा

ESPNcricinfo स्‍टाफ़
16-May-2025 • 5 hrs ago
The torch is lit at the Los Angeles Coliseum after the city was officially named the host of the 2028 Summer Olympics, Los Angeles, September 13, 2017

LA 2028 ओलंपिक्‍स में क्रिकेट को शामिल किया गया है  •  Frederic J Brown/AFP/Getty Images

क्रिकेट वेस्‍टइंडीज़ (CWI) ने ICC से लॉस ऐंजिलिस ओलंपिक्‍स 2028 के लिए साफ़ और पारदर्शी रास्‍ते की मांग की है जिससे इस कैरेबियाई द्वीप समूह का एक संप्रभु राज्‍य इसमें शामिल हो सके।
मामला यह है कि कैरेबियाई द्वीप देश वेस्‍टइंडीज़ के बैनर तले आते हैं और इसका संचालन क्रिकेट वेस्‍टइंडीज़ बोर्ड (CWI) करता है, लेकिन केवल संप्रभु राष्ट्रों को ही ओलंपिक खेलों में भाग लेने की अनुमति है। लॉस ऐंजिलिस में पुरुष और महिला के टी20 प्रतिस्‍पर्धा में केवल छह देश प्रतिभाग करेंगे, द्वीप समूह को उम्‍मीद है कि उनका एक संप्रभु राष्‍ट्र इसमें शामिल हो।
CWI अध्‍यक्ष ने कहा, "कैरेबियाई टीम ने ओलंपिक में हमेशा अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है और अपनी एथलेटिक प्रतिभा से दुनिया को प्रेरित किया है। 2028 खेलों में क्रिकेट की वापसी हमारे युवा क्रिकेटरों को उसी सपने से वंचित नहीं कर सकती जिसने हमारे एथलीटों को प्रेरित किया है। ओलंपिक चार्टर निष्पक्षता, पारदर्शिता पर जोर देता है। हम बस यही मांग कर रहे हैं कि इन सिद्धांतों को न केवल भावना में बल्कि संरचना में भी बरक़रार रखा जाए। वेस्टइंडीज़ क्रिकेट को एक रास्ता मिलना चाहिए और प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलना पूरी तरह से उसका हक़दार है।"
वेस्‍टइंडीज़ महिला टीम ICC T20I रैंकिंग में छठे स्‍थान पर है और पुरुष टीम पांचवें स्‍थान पर है। अगर टीमों को रैंकिंग (कट-ऑफ़ तारीख़ पर) के आधार पर अंतिम रूप दिया जाता है और मौजूदा स्‍थानों में बहुत अधिक बदलाव नहीं होता है, तो पुरुष और महिला दोनों को जगह बनाना चाहिए, लेकिन एक अतिरिक्त जटिलता है: मेज़बान के रूप में अमेरिका अपनी कम रैंकिंग के बावजूद योग्यता प्राप्त कर सकता है। इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो केवल पांच और स्थान उपलब्ध होंगे।
ICC ने अभी तक ओलंपिक्‍स क्‍वाल‍िफ़‍िकेशन प्रक्रिया की मान्‍यताओं पर कोई घोषणा नहीं की है।
LA28 को दिए गए अपने प्रस्ताव में ICC ने सुझाव दिया था कि छह टीमों को कट-ऑफ तारीख़ पर T20I रैंकिंग के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाए। क्वालिफ़‍िकेशन पर अंतिम फैसला हालांकि अभी नहीं लिया गया है। इस पर फ़ैसला इस साल लिए जाने की उम्‍मीद है।
2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्‍थ खेलों में जब महिला T20 क्रिकेट को शामिल किया गया था तो इसमें बारबेडोस ने हिस्‍सा लिया था। वेस्‍टइंडीज़ ने सीधे क्‍वाल‍िफ़ाई किया था और बारबेडोस को इसी वजह से चुना गया था क्‍योंकि वेस्‍टइंडीज़ के रिज़नल टूर्नामेंट Twenty20 ब्‍लेज़ में बारबेडोस विजेता रहा था।