मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
ख़बरें

CSK vs DC - क्या RCB की तरह DC भी चेपॉक में CSK के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक जीत हासिल कर पाएगी?

2010 के बाद से दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ चेपॉक में कोई मैच नहीं जीता है

Axar Patel works on his batting in the nets, IPL 2025, Chennai, April 1, 2025

अक्षर पटेल की टीम के पास चेपॉक में बड़ी जीत हासिल करने का मौक़ा है  •  Delhi Capitals

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस सीज़न चेपॉक में 17 साल का सूखा ख़त्म करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराया था। क्या अब दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम भी चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ चेपॉक में कुछ वैसा ही कर सकती है? चेन्नई सुपर किंग्स इस बार अपनी पहचान के मुताबिक़ नहीं खेल रही, वहीं दिल्ली कैपिटल्स लय में नज़र आ रही है। 2010 के बाद से DC ने चेपॉक में जीत का स्वाद नहीं चखा है, लेकिन 2020 के बाद से CSK के ख़िलाफ़ उनके नतीजे बेहतर रहे हैं। चेपॉक में DC की टीम ने कुल नौ मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सात में हार मिली है। वहीं अगर 2020 के बाद की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल नौ मैच हुए हैं और उसमें से पांच मैच DC ने जीते हैं। अक्षर पटेल की अगुवाई में DC के पास चेपॉक के मैदान पर अपने पुराने रिकॉर्ड को सुधारने का सुनहरा मौक़ा है।

CSK बनाम DC - कैसी रहेगी पिच?

इस सीज़न चेपॉक पर अब तक दो मुक़ाबले खेले गए हैं। पहले मैच में स्पिनरों के लिए पिच पर काफ़ी मदद थी। बड़े शॉट्स लगाना बिल्कुल आसान नहीं था और नूर अहमद ने अपनी फिरकी से बल्लेबाज़ों को काफ़ी परेशान किया था। हालांकि, दूसरे मैच में यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए थोड़ी बेहतर थी, जहां RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 196 रन बनाए थे। हालांकि, इस मैच में भी CSK के 'स्पिन टू विन' फ़ॉर्मूले को देखते हुए, फिर से स्पिन गेंदबाज़ी के लिए मददगार पिच दिख सकती है।

क्या प्लेइंग XII में होगा कोई बदलाव?

CSK की टीम कम बदलाव के लिए जानी जाती है। पिछले ही मैच में उन्होंने जैमी ओवर्टन को अपनी टीम में शामिल किया था। उम्मीद है कि इस मैच में भी वह उसी टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे।
संभावित प्लेइंग XII - CSK
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जैमी ओवर्टन, आर अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, ख़लील अहमद
दिल्ली की टीम इस बार जबरदस्त लय में है और अपने शुरुआती दोनों मुक़ाबले जीत चुकी है। टीम के सभी खिलाड़ियों की फ़िटनेस भी सही है, ऐसे में वे भी अपनी टीम में शायद कोई बदलाव नहीं करेंगे।
संभावित प्लेइंग XII - DC
जेक फ्रेजर-मैगर्क, फ़ाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं