डेविड लॉयड ने अज़ीम रफ़ीक़ से माफ़ी मांगी
पूर्व इंग्लिश कोच ने एशियाई लोगों पर नस्लीय टिप्पणी की बात को स्वीकारा
ऐंड्र्यू मिलर
17-Nov-2021
लॉयड ने एक निजी बातचीत में एशियाई लोगों के क्रिकेट खेलने की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए थे • Getty Images
इंग्लैंड के पूर्व कोच और वर्तमान कॉमेंटेटर डेविड लॉयड ने अज़ीम रफ़ीक़ और एशियाई लोगों से नस्लीय टिप्पणी के लिए माफ़ी मांगी है। लॉयड ने स्वीकार किया है कि उन्होंने किसी से निजी चैट वार्ता में एशियाई लोगों के क्रिकेट खेलने की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए थे और रफ़ीक़ के व्यक्तिगत जीवन के बारे में भी टिप्पणी की थी।
रफ़ीक़ ने मंगलवार को कहा था कि एशियाई लोगों के प्रति नस्लीय व्यवहार में केवल खिलाड़ी नहीं मीडिया और ब्रॉडकास्ट के लोग भी शामिल थे, जिनका कहना था कि एशियाई मूल के लोग क्लब हाउस में ना जाकर क्लब क्रिकेट का अपमान करते हैं। इसके बाद उन्होंने डेविड लॉयड का नाम लिया था।
— David 'Bumble' Lloyd (@BumbleCricket) November 16, 2021
इन आरोपों का ट्विटर पर जवाब देते हुए लॉयड ने बिना शर्त माफ़ी मांगी है। उन्होंने अपने माफ़ीनामे में लिखा, "क्रिकेट एक जोड़ने वाला खेल है। मैंने चीजों का सामान्यीकरण किया। अक्तूबर, 2020 में किसी से प्राइवेट चैट बातचीत में मैंने इन बातों का किया था, जिसे रफ़ीक़ ने कहा है। मैं इसके लिए रफ़ीक़ और अन्य एशियाई लोगों से माफ़ी मांगता हूं।"
ऐंड्र्यू मिलर ESPNcricinfo के यूके एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के दया सागर ने किया है