मैच (21)
आईपीएल (4)
Pakistan vs New Zealand (1)
WT20 Qualifier (4)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
NEP vs WI [A-Team] (1)
RHF Trophy (4)
ख़बरें

आंकड़े की मानें तो CSK के लिए काल बन सकते हैं मिलर

2022 में CSK के ख़िलाफ़ लगभग अकेले दिलाई थी गुजरात को जीत

CSK के ख़िलाफ़ अच्छा रहा है मिलर का प्रदर्शन  •  BCCI

CSK के ख़िलाफ़ अच्छा रहा है मिलर का प्रदर्शन  •  BCCI

डेविड मिलर लंबे समय से IPL का हिस्सा हैं और वह एक परिपक्व फ़िनिशर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ गुजरात टाइटंस (GT) को अपना अगला मैच खेलना है। 2022 सीज़न में मिलर ने अकेले दम पर CSK के ख़िलाफ़ GT को लगभग हारा हुआ मैच जिता दिया था। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए GT ने 12.4 ओवरो में 87 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे।
यहां से मिलर ने राशिद ख़ान (21 गेंद, 40 रन) के साथ 70 रनों की साझेदारी की थी। 19वें ओवर की आख़िरी दो गेंदों पर लगातार विकेट गिरने के बाद GT को अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रनों की ज़रूरत थी। मिलर ने एक गेंद शेष रहते ही अपनी टीम को जीत दिला दी थी। उस मैच में मिलर ने 51 गेंदों में नाबाद 94 रनों की पारी खेली थी जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल रहे थे। आइए जानते हैं CSK के ख़िलाफ़ कैसे रहे हैं मिलर के आंकड़े।
CSK के ख़िलाफ़ मिलर का प्रदर्शन
मिलर ने CSK के ख़िलाफ़ अब तक 16 IPL मैचों में 14 पारियां खेली हैं और लगभग 37 की औसत के साथ 368 रन बना चुके हैं। ख़ास बात यह है कि उनका स्ट्राइक-रेट भी 140 से अधिक का रहा है। इस टीम के ख़िलाफ़ वह अब तक तीन अर्धशतक लगा चुके हैं और चार बार नाबाद रह चुके हैं। मिलर ने CSK के ख़िलाफ़ 32 चौके और 15 छक्के लगाए हैं।
CSK के प्रमुख गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ मिलर का प्रदर्शन
रवींद्र जाडेजा CSK के लिए काफ़ी अहम हैं और उनके ख़िलाफ़ भी मिलर का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। मिलर ने जाडेजा के ख़िलाफ़ 11 IPL पारियों में 67 गेंदों में 111 रन बनाए हैं। जाडेजा के ख़िलाफ़ मिलर की औसत 55.50 और स्ट्राइक-रेट लगभग 166 का रहा है। हालांकि, मिलर दो बार जाडेजा का शिकार भी बन चुके हैं।
मुस्तफ़िज़ुर रहमान ने पिछले मैच में CSK के लिए बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी और वह इस मैच में भी अहम होंगे। मुस्तफ़िज़ुर के सामने मिलर ने केवल तीन IPL पारियां खेली हैं और 10 गेंदों में 14 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 140 का रहा है। अग़र सभी टी20 की बात करें तो मिलर को मुस्तफ़िज़ुर कभी आउट नहीं कर पाए हैं। 21 गेंदों में मिलर ने 32 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक-रेट 150 से ऊपर का है।