वॉर्नर : भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट श्रृंखला के चलते शायद CA ने गेंद विवाद मामले को दबा दिया
वॉर्नर ने कहा कि इंडिया ए ऑस्ट्रेलिया ए मैच के दौरान हुए विवाद पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को स्पष्टीकरण देना चाहिए
इंडिया ए के खिलाड़ियों से चर्चा करते अंपायर शॉन क्रेग • Getty Images
ऐंड्र्यू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo के डिप्टी एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।