मैच (13)
ENG vs IND (1)
ZIM vs NZ (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
WI vs PAK (1)
U19 Tri Series (ZIM) (1)
ख़बरें

वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण दीप्ति शर्मा द हंड्रेड में नहीं खेलेंगी

दीप्ति ने पिछले सीज़न में सिक्सर लगाते हुए लंदर स्पिरिट को फ़ाइनल में जीत दिलाई थी

Heather Knight and Deepti Sharma with the Women's Hundred trophy, Welsh Fire vs London Spirit, Women's Hundred final, Lord's, August 18, 2024

दीप्ति सहित लंदन स्पिरिट के कई खिलाड़ी इस सीज़न उपलब्ध नहीं रहेंगी  •  Getty Images

दीप्ति शर्मा ने पिछले साल लॉर्ड्स में फ़ाइनल में एक बेहतरीन सिक्सर के साथ लंदन स्पिरिट को पहला 'द हंड्रेड' का ख़िताब दिलाया था, लेकिन उन्होंने अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए 2025 सीज़न से नाम वापस ले लिया है।
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति भारत के मौजूदा इंग्लैंड दौरे के लिए इंग्लैंड में हैं और उनका हालिया शेड्यूल व्यस्त रहा है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं और फ़्रेंचाइज़ी लीगों का संतुलन शामिल है। इस साल के अंत में घरेलू ज़मीन पर 50 ओवर का विश्व कप होने वाला है, उन्होंने ख़ुद को एक छोटा ब्रेक देने के लिए अपने लगभग 41,87,304 रूपए के कॉन्ट्रैक्ट से हटने का विकल्प चुना है।
उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर चार्ली नॉट को लिया गया है, और स्पिरिट की टीम इस साल काफ़ी अलग दिखेगी। चार्ली डीन चोटिल हेदर नाइट के लिए कप्तान के रूप में काम करेंगी, जबकि मेग लानिंग की जगह ग्रेस हैरिस ने ली है और क्रिस लिडल ने एश्ले नॉफके की जगह मुख्य कोच का पदभार संभाला है।
दीप्ति के हटने का मतलब है कि इस साल 'द हंड्रेड' में कोई भी भारतीय खिलाड़ी अनुबंधित नहीं है। BCCI पुरुष खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में खेलने के लिए NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं देता है, जबकि महिला खिलाड़ी जो पहले शामिल हुई थीं, या तो उन्हें ड्राफ्ट में नहीं चुना गया या वर्कलोड की चिंताओं के कारण अनुपलब्ध थीं।
वहीं ट्रेंट रॉकेट्स ने पुष्टि की है कि ऐश गार्डनर इस सीज़न उनकी कप्तान होंगी। ESPNcricinfo ने पिछले महीने खुलासा किया था कि नेट सीवर-ब्रंट ने इंग्लैंड की कप्तानी संभालने के बाद अपने वर्कलोड को कम करने के लिए इस भूमिका से इस्तीफ़ा दे दिया था, और गार्डनर ने कहा कि उनकी जगह लेना "सम्मान" की बात है।
पुरुषों के 'द हंड्रेड' में, डेविड विली लुईस ग्रेगरी की जगह रॉकेट्स के कप्तान होंगे, ग्रेगरी को रिलीज़ कर दिया गया है और उन्हें मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने साइन कर लिया। विली ने पिछले दो साल वेल्श फ़ायर के लिए खेला है।
फिर 'द हंड्रेड' टीम अगले हफ़्ते अपनी टीम में चार 'वाइल्डकार्ड' खिलाड़ी - दो पुरुष, दो महिलाएं - जोड़ेगी, जो T20 ब्लास्ट में प्रदर्शन के आधार पर साइन किए जाएंगे। बर्मिंघम फ़ीनिक्स ने वाइल्डकार्ड ड्राफ्ट से पहले चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को सुरक्षित कर लिया है, नॉटिंघमशायर के फ़्रेडी मैककैन डर्बीशायर के तेज़ गेंदबाज़ हैरी मूर की जगह लेंगे, जिन्हें पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर है।
'द हंड्रेड' 5 से 31 अगस्त तक चलेगा और इसे एक परिवर्तनकारी सीज़न के रूप में देखा जा रहा है, इससे पहले ECB आठ टीमों के संचालन की ज़िम्मेदारी उनके मेज़बान काउंटी और 2026 संस्करण से पहले नए निजी निवेशकों को सौंपेगी।