मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

ड्वेन ब्रावो ने लिया क्रिकेट से संन्यास

"मेरा दिमाग़ तो कह रहा है कि अभी खेलते रहूं लेकिन मेरा शरीर इसकी अनुमति नहीं दे रहा"

Dwayne Bravo acknowledges the support of his home crowd, Trinbago Knight Riders vs Guyana Amazon Warriors, CPL 2024, Port of Spain, September 18, 2024

ब्रावो पांच बार CPL विजेता टीम का हिस्सा रहे  •  CPL T20 via Getty Images

चोट के चलते ड्वेन ब्रावो का CPL का अंतिम सीज़न समय से पहले ही समाप्त होने के बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
ब्रावो अगले महीने 41 वर्ष के होने वाले हैं और T20 प्रारूप में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। उन्होंने 2021 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और पिछले साल उन्होंने बतौर खिलाड़ी IPL से भी दूरी बना ली थी। इस बीच उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और अफ़ग़ानिस्तान की पुरुष टीम में कोच की भूमिका में नज़र आए थे।
ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में कहा, "मेरा दिमाग़ अभी और क्रिकेट खेलना चाहता है लेकिन मेरा शरीर अब इसकी अनुमति नहीं दे रहा है। मैं अपने आप को ऐसी स्थिति में नहीं डाल सकता कि मेरे टीम के साथी, प्रशंसक और जिन टीमों का अभी मैं प्रतिनिधित्व करता हूं, वे मेरे से निराश हों। इसलिए दिल पर पत्थर रखकर मैं इस खेल से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं।"
अपने 18 वर्ष के करियर में ब्रावो ने T20 क्रिकेट में कई कीर्तिमान हासिल किया। वह IPL, PSL और बिग बैश में ट्रॉफ़ी विजेता टीमों का हिस्सा रहे। इसके साथ ही वह दो बार T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज़ के दल का भी हिस्सा रहे। उन्होंने T20 क्रिकेट में 582 मैच खेलते हुए 631 विकेट लिए।
CPL के मौजूदा सीज़न से पहले ब्रावो ने यह घोषणा की थी CPL का यह सीज़न उनका अंतिम सीज़न होगा। हालांकि वह ILT20 का आगामी सीज़न खेलने वाले थे और MI एमिरेट्स के द्वारा उन्हें रिटेन भी किया गया था लेकिन CPL के दौरान ग्रोइन इंजरी होने के बाद उन्होंने क्रिकेट से विदा लेने का फ़ैसला कर लिया।
CPL में ब्रावो ने पांच टाइटल जीते, जिसमें तीन उन्होंने ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के लिए तीन ट्रॉफ़ी जीते। CPL में पिछले कुछ सीज़न से ब्रावो युवा प्रतिभाओं को तराशने की भूमिका निभा रहे थे, वैसी ही भूमिका IPL में इस समय महेंद्र सिंह धोनी CSK के लिए निभा रहे हैं।