मैच (16)
ENG vs IND (1)
ENG-W vs IND-W (1)
WI vs AUS (1)
TNPL (1)
MLC (3)
Vitality Blast Women (2)
Vitality Blast Men (7)
ख़बरें

जाडेजा ने BCCI दिशानिर्देश तोड़ा, लेकिन सजा की उम्मीद नहीं

बल्‍लेबाज़ी अभ्‍यास के लिए जाडेजा ग्राउंड जल्‍दी पहुंचे और बाद में गिल के साथ 203 रन की साझेदारी की

The England players weren't happy about Ravindra Jadeja running on the pitch, England vs India, 2nd Test, Birmingham, 2nd day, July 3, 2025

जाडेजा के पिच पर दौड़ने से इंग्‍लैंड के खिलाड़ी नाखुश दिखे  •  AFP/Getty Images

बर्मिंघम में इंग्लैंड के ख़‍िलाफ़ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रवींद्र जाडेजा ने BCCI की नई मानक संचालन प्रक्रियाओं (SoPs) का उल्लंघन किया। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद BCCI ने आदेश दिया था कि कोई भी खिलाड़ी अकेले मैदान पर नहीं जाएगा और न ही मैदान से आएगा, बल्कि वे सभी टीम बस में एक साथ आएंगे। जाडेजा ने गुरुवार को ऐसा नहीं किया।
लेकिन किसी सजा की उम्मीद नहीं है क्योंकि जाडेजा ने SoPs तोड़कर जल्दी आने का फै़सला किया ताकि वह अपनी पारी को फिर से शुरू करने से पहले कुछ अतिरिक्त गेंदें खेल सकें। उन्हें पता था कि भारत लीड्स में दो बार ढह चुका है और इस बार उन्होंने सपाट पिच पर भारत को 211/5 से बचाने का आधा काम कर दिया था। भारत के लिए फिर से कम स्कोर पर आउट होना कोई जोखिम नहीं था।
जाडेजा 41 रन दोबारा अपनी पारी की शुरुआत की, शुभमन गिल के साथ उनकी साझेदारी 99 रन की थी, लेकिन नई गेंद का ख़तरा बना हुआ था। जाडेजा ने कहा, "कहीं न कहीं मुझे लगा कि मुझे अतिरिक्त बल्लेबाज़ी करनी चाहिए क्योंकि गेंद अभी भी नई थी। मुझे लगा कि अगर मैं नई गेंद को देख पाऊं, तो बाक़ी की पारी आसान हो जाएगी। सौभाग्य से मैं लंच तक बल्लेबाज़ी कर सका, और फिर वाॅशिंग्टन सुंदर ने भी शुभमन के साथ अच्छी बल्लेबाज़ी की। इंग्लैंड में आप जितनी अधिक बल्लेबाज़ी करते हैं, उतना ही बेहतर होता है क्योंकि आपको कभी नहीं लगता कि आप इंग्लैंड में सेट हैं। किसी भी समय गेंद स्विंग हो सकती है और आपका किनारा ले सकती है या आपको बोल्ड कर सकती है।"
जाडेजा जोश टंग की एक दुर्लभ गेंद पर वह 89 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने गिल के साथ 203 रन जोड़कर भारत को 500 के पार पहुंचाने में मदद की।
जाडेजा ने कहा, "जब आप टीम के लिए बल्ले से योगदान देते हैं, तो बहुत अच्छा लगता है, लेकिन जब आप भारत से बाहर खेल रहे होते हैं और टीम को आपकी ज्‍़यादा ज़रूरत होती है, तो अच्छा लगता है। 210 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद टीम को आगे ले जाने के लिए बड़ी साझेदारी करना एक चुनौती है। मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया। अगर आप कप्तान के साथ बने रहते हैं और बड़ी साझेदारी करते हैं, तो यह आपको एक क्रिकेटर और बल्लेबाज़ के रूप में आत्मविश्वास देता है कि आने वाले मैचों में भी आप योगदान दे सकते हैं।"
जाडेजा इंग्लैंड को परेशान करने में कभी पीछे नहीं रहते। फ्रंटफु़ट शॉट खेलने और सीधे पिच पर दौड़ने की उनकी आदत से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स नाराज़ हो गए, जो जाडेजा के ख़तरे वाले क्षेत्र से दूर रहने के बाद भी अंपायरों से बहस करते रहे।
जाडेजा ने कहा, "उन्हें लगा कि मैं अपने लिए रफ़ बना रहा हूं। तेज़ गेंदबाज़ वैसे भी ऐसा कर रहे थे। मुझे ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है। वह बार-बार अंपायर से कह रहे थे कि मैं विकेट पर दौड़ रहा हूं। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। हो सकता है कि ग़लती से एक या दो बार ऐसा हुआ हो, लेकिन मेरा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था।"
भले ही भारत ने नई गेंद से तीन विकेट लिए हों, लेकिन यह पिच कुछ खुरदरी लग रही है। जाडेजा ने कहा कि गेंदबाज़ी के लिए काफ़ी अनुशासन और इन-आउट फ़ील्ड की ज़रूरत होगी क्योंकि गेंद सीधी दिशा में नहीं जा रही थी। उन्होंने कहा कि भारत मैच के अंतिम परिणाम के बारे में नहीं सोच रहा था, बल्कि तीसरे दिन भी इसी तरह की ऊर्जा के साथ गेंदबाज़ी करना चाहता है।

सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में वरिष्‍ठ लेखक हैं।