मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
ख़बरें

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ से बाहर हुए कॉलिन डि ग्रैंडहोम

ग्रैंडहोम को लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन एड़ी में चोट लग गई थी

Colin de Grandhomme had a day to forget, England vs New Zealand, 1st Test, Lord's, London, 3rd day, June 4, 2022

कॉलिन डि ग्रैंडहोम क़रीब दस से 12 हफ़्तों के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे  •  AFP/Getty Images

इंग्लैंड के हाथों पहला टेस्ट मैच हारने के बाद मेहमान न्यूज़ीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूज़ीलैंड के हरफ़नमौला खिलाड़ी कॉलिन डि ग्रैंडहोम चोट के कारण पूरी टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।
डि ग्रैंडहोम को लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन गेंदबाज़ी के दौरान एड़ी में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था। वह क़रीब 10 से 12 हफ़्तों के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। लिहाज़ा वह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के साथ-साथ आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के ख़िलाफ़ खेली जाने वाली सफेद गेंद की सीरीज़ में भी न्यूज़ीलैंड की टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे।
डि ग्रैंडहोम ने पहले टेस्ट में सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम के लिए 42 रनों की नाबाद और अहम पारी खेली थी। उन्होंने गेंदबाज़ी करते समय जो रूट को अपना शिकार बनाया था, बेन स्टॉक्स को उन्होंने फ़्रंटफ़ुट नो बॉल पर बोल्ड भी किया लेकिन इसके बाद वह चोटिल हो गए।
डि ग्रैंडहोम के चोटिल होने के बाद न्यूज़ीलैंड ने ऑफ़ स्पिन ऑलराउंडर मिचेल ब्रेसवेल को दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है। ब्रेसवेल, घायल हेनरी निकल्स के कवर के रूप में लॉर्ड्स में थे, जो ट्रेंट ब्रिज में शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं।
न्यूज़ीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने डि ग्रैंडहोम के चोटिल होन पर कहा, "कॉलिन हमारे दल के अहम सदस्य हैं, उनका चोटिल होना हमारे लिए बड़ा झटका है हमें निश्चित तौर पर उनकी कमी खलेगी। मिचेल का टीम में शामिल होना हमारे लिए अच्छा है वह पिछले महीने से हमारे दल के साथ मौजूद हैं और मैच के लिए तैयार भी हैं।" शुक्रवार से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले न्यूज़ीलैंड की टीम मंगलवार को नॉटिंघम के लिए रवाना होगा जहां बुधवार और गुरुवार को न्यूज़ीलेंड के खिलाड़ी दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का हिस्सा होंगे।