मैच (21)
IND vs BDESH (1)
CPL 2024 (2)
ENG v AUS (1)
SL vs NZ (1)
AUS v NZ [W] (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
PAK vs SA [Women] (1)
विश्व कप लीग 2 (2)
AFG vs SA (1)
फ़ीचर्स

TNPL के इन सितारों पर होगी IPL टीमों की नज़र

2024 का TNPL सीजन में कुछ ऐसे खिलाड़ी उभरे हैं, जिनमें संभावित रूप से अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ IPL में शामिल होने का हुनर है।

Jhathavedh Subramanyan impressed with his legbreaks and wrong'uns in the TNPL final, TNPL 2023, Tirunelveli, July 11, 2023

झातावेद TNPL 2024 के सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ रहे थे  •  TNPL

टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, बी साई सुधर्शन, आर साई किशोर और एम सिद्धार्थ सभी ऐसे उदाहरण हैं जिन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में सफल सीज़न के बाद IPL में प्रवेश किया। 2024 का TNPL सीजन कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के उभरने का साक्षी रहा, जिनमें संभावित रूप से अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ IPL में शामिल होने का हुनर है।
आइए उन पांच खिलाड़ियों पर नज़र डालते हैं, जो IPL टीमों के रडार पर हो सकते हैं।
झातावेद सुब्रमण्यन (लाइका कोवै किंग्स)
भूमिका: मध्य ओवरों में गेंदबाज़ी करने वाले लेग स्पिनर, बाएं हाथ से फिंगर स्पिन गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं
पिछला IPL अनुभव: 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सदस्य
झातावेद एक पुराने जमाने की लेग स्पिनर की तरह हैं,जो अपनी गेंद को तेज़ी से घुमा सकता है। झातावेद ने सलेम, कोयम्बटूर, डिंडीगुल और चेन्नई में सभी जगहों पर बल्लेबाज़ों को परेशान करने में सफल रहे। छोटी सीमाओं वाले मैदानों पर उन्होंने बड़ी चतुराई से बल्लेबाज़ों के स्विंगिंग आर्क से गेंद को दूर रखा और उन्हें अक्सर हवा के ख़िलाफ़ शॉट लगाने की चुनौती दी। चेपॉक में आर अश्विन की डिंडीगुल ड्रेगन्स के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में उन्होंने बड़ी स्क्वेयर बाउंड्री का अपने फ़ायदे के लिए इस्तेमाल किया और अश्विन और बी इंद्रजीत को रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करवाई। 24 वर्षीय यह खिलाड़ी बाएं हाथ के फिंगर स्पिन भी डाल सकते हैं। हालांकि उन्होंने पिछले दो TNPL सीज़न में अपने इस दांव का इस्तेमाल नहीं किया है। TNPL 2024 में कम से कम 25 ओवर फेंकने वाले गेंदबाज़ों में उनका 6.09 का इकॉनमी रेट सबसे अच्छा था। 2023 में लाइका कोवई किंग्स के साथ एक शानदार TNPL सीज़न के बाद, उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपना पहला IPL सौदा हासिल किया, लेकिन चोट के कारण उन्हें एक भी मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला।
पी विग्नेश (डिंडीगुल ड्रेगन्स)
भूमिका: पावरप्ले और मध्य ओवरों में गेंदबाज़ी करने वाले बाएं हाथ के फिंगर स्पिनर
पिछला IPL अनुभव: कोई नहीं
एक स्पिन आक्रमण में जहां अश्विन और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर हैं, वहां एक नए स्पिनर के लिए अपनी छाप छोड़ना मुश्किल हो सकता है। हालांकि 19 वर्षीय पी विग्नेश ने ऐसा करने में कामयाबी हासिल की और इस TNPL सीज़न में डिंडीगुल के सबसे किफ़ायती स्पिनर के रूप में उभरे। इस TNPL सीज़न में कम से कम 25 ओवर फेंकने वाले सभी गेंदबाज़ों में उनका 6.19 का इकॉनमी रेट झातावेद के बाद दूसरे स्थान पर रहा। चेपॉक में खेले गए फ़ाइनल में उन्होंने साई सुदर्शन और शाहरूख़ ख़ान के बड़े विकेट चटकाकर अपनी विरोधी टीम को कम स्कोर बनाने पर मज़बूर कर दिया। इस साल की शुरुआत में विग्नेश भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम में जगह बना सके थे, लेकिन उन्होंने TNPL में अपने अवसर का फ़ायदा उठाया और दिखाया कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ भी बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं।
मोहम्मद अली (आईड्रीम तिरुपुर तमिज़ंस)
भूमिका: ऑफ़ स्पिन ऑलराउंडर
पिछला IPL अनुभव: कोई नहीं
विग्नेश की तरह मोहम्मद अली भी भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाए थे, लेकिन उन्होंने रणजी ट्रॉफ़ी में और हाल ही में TNPL 2024 में अपनी छाप छोड़ी है। वॉशिंगटन सुंदर की जगह लेते हुए, अली तमिलनाडु की रणजी टीम में वॉशिंगटन की कमी को महसूस नहीं होने दिया। उन्होंने अपने हाई आर्म स्पिन गेंदबाज़ी से गेंद को काफ़ी स्पिन करवाया और टीम की बल्लेबाज़ी क्रम को भी गहराई प्रदान की। उन्होंने अपने डिफेंसिव गेंदबाज़ी कौशल को TNPL में भी प्रदर्शित किया। विजय शंकर के चोटिल होने के बाद वह तिरुपुर के मुख्य ऑलराउंडर बन गए। शाहरुख़ की टीम के ख़िलाफ़ अली ने क्वालीफ़ायर 1 में नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 23 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। कुल मिलाकर अली ने आठ पारियों में 141.80 की स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए और नौ पारियों में 7.83 के इकॉनमी रेट से नौ विकेट लिए। इस साल की शुरुआत में, उन्हें इंग्लैंड के कुछ क्लबों के ख़िलाफ़ खेलने वाली तमिलनाडु कोल्ट्स टीम की तरफ़ से यूके में खेलने का मौक़ा भी मिला था।
सोनू यादव (नेल्लाई रॉयल किंग्स)
भूमिका: सीमिंग ऑलराउंडर पिछला IPL
अनुभव: 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का सदस्य
गोरखपुर (यूपी) में जन्मे और तमिलनाडु में पले-बढ़े 24 वर्षीय सोनू यादव ने TNPL में विभिन्न चरणों में गेंदबाज़ी करने और बल्ले के साथ निचले क्रम में चौके और सिक्सर लगाने की क्षमता दिखाई है। उनके पास यॉर्कर और स्लोअर कटर सहित कई अन्य विविधताएं हैं। इन विविधताओं ने उन्हें सलेम में सलेम स्पार्टन्स के ख़िलाफ़ पांच विकेट दिलाया। बल्ले से सोनू ने 72 गेंदों का सामना किया और उनमें से 15 को बाउंड्री के पार भेजा और टूर्नामेंट का अंत 163.88 उन्होंने की स्ट्राइक रेट से किया। इस साल की शुरुआत में अली के साथ उन्हें भी इंग्लैंड के कुछ क्लबों के ख़िलाफ़ खेलने का मौक़ा मिला था।
शिवम सिंह (डिंडीगुल ड्रेगन्स)
भूमिका: शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़
पिछला IPL अनुभव: 2024 में पंजाब किंग्स के लिए एक मैच खेला
टैलेंट स्काउट्स अक्सर कुछ स्टेडियम में छोटी सीमा रेखाओं को देखते हुए, TNPL के बल्लेबाज़ों का चयन करने के बारे में संशय में रहते हैं, लेकिन शिवम इस मामले में अपवाद हो सकते हैं। एक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर शिवम जो नियमित रूप से गेंद को हवाई शॉट खेलते हैं। इनमें से ज़्यादातर शॉट्स ऑफ़ साइड में होते हैं। साथ ही वह स्कूप शॉट भी काफ़ी अच्छे तरीक़े से खेलते हैं। इस TNPL सीज़न में 364 रनों के साथ वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। यह रन उन्होंने 45.50 की औसत और 134.81 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बनाए थे। फ़ाइनल मैच के बाद अश्विन ने भी शिवम की प्रशंसा करते हुए कहा था कि इस सीज़न शिवम अपने खेल को अलग स्तर तक लेकर जाने में सफल रहे हैं।