मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
ख़बरें

ट्रेन के आगे कूदकर ग्राहम थोर्प ने की थी आत्महत्या

थोर्प के परिवार ने एक अख़बार को दिए साक्षात्कार में आत्महत्या की पुष्टि की थी

Graham Thorpe at a press conference, Sydney, January 4, 2022

थोर्प को 4 अगस्त की सुबह घायल अवस्था में ईशर रेलवे स्टेशन पर पाया गया था  •  Getty Images

चेतावनी : आत्महत्या की यह ख़बर कुछ लोगों के लिए उपयुक्त नहीं है
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज़ ग्राहम थोर्प ने सरी में ईशर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दी थी। मंगलवार को उनकी मौत की शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने निकल कर आई है। सोमवार को थोर्प के परिवार ने यह पुष्टि की थी कि अवसाद और भारी तनाव से जूझ रहे 55 वर्षीय थोर्प ने आत्महत्या की थी।
मंगलवार को वॉकिंग स्थित सरी कोरोनर की अदालत में बोलते हुए कोरोनर साइमन विकेंस ने कहा कि 4 अगस्त की सुबह ट्रेन से टकराने के बाद थोर्प गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। विकेंस ने थोर्प के परिवार और उनके जीवन और करियर से जुड़े तमाम व्यक्तियों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट की। आगे थोर्प के निधन की पूर्ण जांच को लेकर एक तारीख़ तय की जाएगी।
कोरोनर को ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (BTP) की ओर से इस घटना के बारे में जानकारी मिली थी। 5 अगस्त को BTP ने अपने बयान में कहा था, "4 अगस्त की सुबह क़रीब 8 बजकर 26 मिनट पर पटरियों पर घायल अवस्था में एक व्यक्ति पाए जाने के बाद अधिकारियों को बुलाया गया था। मौक़े पर चिकित्सीय अधिकारी भी उपचार के लिए पहुंचे थे लेकिन दुर्भाग्यवश घायल व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। इस घटना को संदेह की नज़र से नहीं देखा जा रहा है और जल्द ही कोरोनर के समक्ष इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।"
थोर्प के निधन के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी थी और कई पूर्व क्रिकेटरों और मौजूदा समय में खेल रहे क्रिकेटरों ने श्रद्धांजलि अर्पित की थी। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड का 182 मैचों में प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें 100 टेस्ट शामिल थे। उन्होंने अपने करियर में 16 टेस्ट शतक भी लगाए थे।
थोर्प ने इंग्लैंड पुरुष टीम के सहायक कोच की भूमिका भी निभाई थी। हालांकि 2021-22 में ऐशेज़ में इंग्लैंड को 4-0 से मिली हार के बाद थोर्प सहित तमाम सहायक कोचों को उनकी भूमिका से हटा दिया गया था। वह इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच भी बनने वाले थे लेकिन वह यह पदभार नहीं संभाल पाए। दरअसल मई 2022 में भी थोर्प ने आत्महत्या का प्रयास किया था।
द टाइम्स को अख़बार को दिए साक्षात्कार में थोर्प के परिवार ने बताया था कि थोर्प ने आत्महत्या की थी। उनकी पत्नी अमांडा ने कहा था कि पूर्व बल्लेबाज़ पिछले कुछ वर्षों से गंभीर रूप से अवसाद का शिकार थे।
थोर्प अपने पीछे पत्नी और दो बेटियां छोड़ गए हैं। उनकी बड़ी बेटी किट्टी ने कहा था कि उनके परिवार को यह स्वीकारने में शर्मिंदगी नहीं है कि थोर्प ने आत्महत्या की थी। किट्टी ने कहा था कि उनके परिवार ने उनके पिता को बचाने का हर संभव प्रयास किया। किट्टी ने साक्षात्कार में कहा था कि इस सूचना को साझा करने का सही समय यही है और उनका परिवार इसके प्रति जागरूकता भी फैलाना चाहता है।