ख़बरें

ग्रांट ब्रैडबर्न बने पाकिस्तानी टीम के प्रमुख कोच

दो साल का रहेगा कार्यकाल, पहले भी कर चुके हैं पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा

Fielding coach Grant Bradburn fires some throwdowns during a Pakistan training session, Sharjah, March 20, 2019

ब्रैडबर्न इससे पहले पाकिस्तान टीम के फ़ील्डिंग कोच रह चुके हैं  •  Peter Della Penna

न्यूज़ीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ग्रांट ब्रैडबर्न को पाकिस्तान सीनियर पुरुष टीम का प्रमुख कोच बनाया गया है। उन्हें दो साल के लिए यह ज़िम्मेदारी दी गई है। वह हाल ही में पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के दौरान कंसल्टेंट के रूप में पाकिस्तानी टीम से जुड़े थे। ब्रैडबर्न इससे पहले 2018 से 2020 तक पाकिस्तानी टीम के कोच रह चुके हैं। इसके बाद वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी, लाहौर से जुड़े। पाकिस्तान आने से पहले ब्रैडबर्न स्कॉटलैंड के कोच थे।
इस नियुक्ति के बाद ब्रैडबर्न ने कहा, "पाकिस्तान जैसे प्रतिभाशाली टीम के साथ मुख्य कोच के रूप में जुड़ना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। हमने अपनी उम्मीदों का दायरा बढ़ाया है और खिलाड़ियों के लिए अब चुनौतियां भी बढ़ती जाएंगी। यह प्रक्रिया न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के दौरान ही शुरु हो गई थी और हमारे खिलाड़ी इन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं।"
पूर्व साउथ अफ़्रीकी क्रिकेटर ऐंड्रयू पुटिक को बल्लेबाज़ी कोच बनाया गया है, वहीं स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच ड्रिकस साइमान और फ़िज़ियोथेरेपिस्ट क्लिफ़ डीकन अपने पदों पर बने रहंगे। हाल ही में मिकी अर्थर को टीम का निदेशक बनाया गया था।