मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

अब विश्व कप जीतने पर महिला और पुरुष टीमों को मिलेगी समान पुरस्कार राशि

इसे महिला क्रिकेट के बढ़ावे के लिए एक बड़ा क़दम माना जा रहा है

Georgia Wareham, Annabel Sutherland, Meg Lanning, Kim Garth and Ellyse Perry with the trophy, South Africa vs Australia, Women's T20 World Cup, Final, Cape Town, February 26, 2023

इस साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप जीतने पर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को 10 लाख अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि मिली थी  •  Getty Images

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पुरूष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट्स में समान पुरस्कार राशि की घोषणा की है। अंडर 19 विश्व कप को भी इसमें शामिल किया गया है। डरबन में हुई आईसीसी की सालाना बैठक में यह घोषणा की गई। इसे महिला क्रिकेट के बढ़ावे के लिए एक बड़ा क़दम माना जा रहा है।
आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्क्ले ने कहा, "यह हमारे खेल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है। अब आईसीसी के टूर्नामेंट्स में पुरूष और महिला क्रिकेटरों को समान पुरस्कार राशि मिलेगी। 2017 से ही हम महिला टूर्नामेंट्स में पुरस्कार राशि को बढ़ा रहे हैं ताकि समान पुरस्कार राशि तक पहुंच सके। अब विश्व कप जीतने पर महिला और पुरुष टीमों को समान पुरस्कार राशि मिलेगी, फिर चाहे वह वनडे विश्व कप हो, वर्ल्ड टी20 या फिर अंडर 19 विश्व कप।"
इसके अलावा आईसीसी ग्लोबल टूर्नामेंट्स के लीग, सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल मैचों की मैच फ़ीस भी महिला और पुरुष क्रिकेटरों के लिए समान होगी।
इस साल की शुरुआत में महिला टी20 विश्व कप का ख़िताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को 10 लाख अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि मिली थी, वहीं नवंबर, 2022 में पुरुष टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम को लगभग 16 लाख अमेरिकी डॉलर मिले थे।

अब स्लो ओवर रेट के लिए नहीं कटेगा 100% मैच फ़ीस

स्लो ओवर रेट के लिए खिलाड़ियों का अब पूरा मैच फ़ीस नहीं कटेगा। यह 5% प्रति ओवर की दर से अब अधिकतम 50% तक हो सकता है। इस नियम को इसी डब्ल्यूटीसी साईकल से लागू कर दिया गया है, जो 16 जून को ऐशेज़ के साथ शुरू हुआ था।