मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

मोहम्मद नबी बने अव्वल वनडे ऑलराउंडर

नबी ने शाकिब अल हसन को पछाड़ दिया है

Mohammad Nabi consolidated for Afghanistan after a collapse, Sri Lanka vs Afghanistan, 1st men's ODI, Pallekele, February 9, 2024

नबी ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले वनडे में शतकीय पारी खेली थी  •  AFP/Getty Images

अफ़ग़ानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी बुधवार को आईसीसी वनडे रैंकिंग में अव्वल ऑलराउंडर बन गए। उन्होंने शाकिब अल हसन को पछाड़ते हुए आईसीसी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त कर लिया। शाकिब पिछले पांच वर्षों से भी अधिक समय से इस स्थान पर काबिज़ थे।
शाकिब ने पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के बाद से ही कोई वनडे मैच नहीं खेला है और वह आंख में समस्या के चलते श्रीलंका के ख़िलाफ़ आगामी वनडे श्रृंखला से भी बाहर हो गए हैं। हालांकि शाकिब BPL में खेलते नज़र आए हैं।
नबी ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के पहले मैच में 136 रन की पारी खेलने के बाद पहला स्थान हासिल किया है। नबी ने उस मैच में विकेट भी लिया था, जिसके बाद वह वनडे में आईसीसी की गेंदबाज़ी रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वनडे में साउथ अफ़्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज बतौर गेंदबाज़ पहले स्थान पर हैं।
बल्लेबाज़ी में चरिथ असलंका ने पांच स्थान की छलांग लगाई है और वह अब 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। असलंका ने दूसरे वनडे में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 97 रन की पारी खेली थी। जबकि पथुम निसंका भी 10 स्थान की छलांग लगाकर अब 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। निसंका ने पहले वनडे में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 210 रन की नाबाद पारी खेली थी।