मैच (16)
ENG v SL (1)
Afghanistan tour of India (1)
IRE Women vs ENG Wome (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
Asia Qualifier A (3)
CPL 2024 (1)
ख़बरें

पांच टी20 मैचों के लिए भारत का दौरा करेगा साउथ अफ़्रीका

9 जून को होगी सीरीज़ की शुरुआत

Virat Kohli and Quinton de Kock have a chat on their way to the coin toss, India v South Africa, 3rd T20I, Bengaluru, September 22, 2019

क्विंटन डिकॉक से बातचीत करते विराट कोहली  •  BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को घोषणा की कि साउथ अफ़्रीका के विरुद्ध पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ की शुरुआत दिल्ली में होगी। बाक़ी चार मैच कटक, विशाखापटनम, राजकोट और बेंगलुरु में खेले जेंगे। 19 जून को अंतिम मैच के साथ इस सीरीज़ की समाप्ति होगी।
29 मई को खेले जाने वाले आईपीएल 2022 के फ़ाइनल मुक़ाबले के 10 दिन बाद इस सीरीज़ का आग़ाज़ होगा। यह पांच मैच नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले पुरुष टी20 विश्व कप के दृष्टिकोण से काफ़ी महत्वपूर्ण होंगे।
साउथ अफ़्रीका ने मार्च 2020 में तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए भारत का दौरा किया था। हालांकि बारिश के कारण पहले मैच के रद्द होने के बाद, कोरोना महामारी के चलते इस सीरीज़ को स्थगित कर दिया गया था।
इन दोनों टीमों ने आख़िरी बार सितंबर 2019 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ खेली थी। पिछले साल भारत ने तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों के लिए साउथ अफ़्रीका का दौरा किया था। सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच जीतने के बावजूद भारत को दोनों सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा था।
चोटिल दीपक चाहर के अलावा भारतीय टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम के सभी सदस्य आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही क्विंटन डिकॉक, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रासी वान दर दुसें, लुंगी एनगिडी, अनरिख़ नॉर्खिये के रूप में कई साउथ अफ़्रीकी सुपरस्टार भी आईपीएस खेल रहे हैं।
शेड्यूल:
9 जून - पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय, दिल्ली
12 जून - दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय, कटक
14 जून - तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय, विशाखापटनम
17 जून - चौथा टी20 अंतर्राष्ट्रीय, राजकोट
19 जून - पांचवां टी20 अंतर्राष्ट्रीय, बेंगलुरु