2025 और 2029 में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगा भारत
इंग्लैंड ने जारी किया अपने घर पर 2025 से 2031 तक का कैलेंडर
ESPNcricinfo स्टाफ़
14-Jun-2023
भारतीय टीम 2025 और 2029 में इंग्लैंड का दौरा करेगी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को 2025 से लेकर 2029 तक के अपने घर पर होने वाले पुरुष और महिला अंतर्राष्ट्रीय मैच शेड्यूल की घोषणा कर दी है।
भारतीय टीम 2025 में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां पर वे लॉर्ड्स, दि ओवल, एजबैस्टन, हेडिंग्ली और ओल्ड ट्रेफ़र्ड में 2025 में पांच टेस्ट खेलेगी। इसके बाद 2029 में यह टीम लॉर्ड्स, द ओवल, एजबैस्टन, ओल्ड ट्रैफ़र्ड और एजेस बोल में खेलेगी।
साउथैंप्टन के एजेस बोल स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच पुरुष ऐशेज़ सीरीज़ में 2027 में खेला जाएगा।
वहीं 16 जुलाई से यह स्टेडियम पहला महिला ऐशेज़ वनडे की मेज़बानी करेगा, वहीं 2031 में यहां पर पहला महिला ऐशेज़ टेस्ट भी खेला जाएगा। वहीं 2027 में महिला ऐशेज़ टेस्ट हेडिंग्ली में खेला जाएगा।
2027 में इंग्लैंड की पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स, ओवल, एजबैस्टन और दि एजेस बोल में पांच टेस्ट की ऐशेज़ सीरीज़ खेलेगी। वहीं 2031 में वे लॉर्ड्स, ओवल ओल्ड ट्रैफ़र्ड, हेडिंग्ली और ट्रेंट ब्रिज में पांच टेस्ट की सीरीज़ खेलेंगे।
2011 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट की मेज़बानी करने के बाद एजे़स बॉल ने 2014 और 2018 में भारत के ख़िलाफ़ दो टेस्ट खेले थे।