मैच (24)
ENG vs IND (1)
WI vs AUS (1)
SL vs BAN (1)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
GSL (2)
MLC (1)
Vitality Blast Men (8)
Vitality Blast Women (4)
Blast Women League 2 (4)
ज़िम्बाब्वे T20I त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
ख़बरें

लखनऊ के ख़िलाफ़ चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे नॉर्खिये और वॉर्नर

वॉर्नर अब क्वारंटीन से बाहर आ गए हैं, जबकि नॉर्खिये अब पूरी तरह से फ‍़िट हैं

Anrich Nortje smashed Faf du Plessis' stumps in the first over, Delhi Capitals vs Chennai Super Kings, IPL 2021 Qualifier 1, Dubai, October 10, 2021

पिछले कुछ समय से फ‍़िटनेस की समस्या से जूझ रहे थे नॉर्खिये  •  BCCI

लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ गुरुवार को होने वाले मुक़ाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम में अनरिख़ नॉर्खिये और डेविड वॉर्नर चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वॉर्नर जहां चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे तो नॉर्खिये अब पूरी तरह से फ‍़िट हो गए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन ने कहा, "वॉर्नर अब क्वारंटीन से बाहर हआ गए हैं, ऐसे में वह अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो कि बेहद अच्छा है।"
उन्होंने कहा, "नॉर्खिये जब से भारत पहुंचे हैं, तब से पिछले कुछ सप्ताह से बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपना फ‍़िटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह भी अब चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।"
समझा जाता है कि कैपिटल्स में टिम सेइफ़र्ट की जगह वॉर्नर को जगह मिलेगी और नॉर्खिये या तो रोवमन पॉवेल या मुस्‍तफ‍़िज़ुर रहमान की जगह लेंगे।
वहीं दूसरी ओर मार्कस स्टॉयनिस भी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उपलब्ध रहेंगे, उन्हें ऐंड्रयू टाय या एविन लुईस की जगह खिलाया जाएगा।