मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

धोनी : ऐसे नज़दीकी मैचों में हमें जीत हासिल करना चाहिए

'हमारी समस्या पावरप्ले गेंदबाज़ी है'

MS Dhoni, the losing captain on the night, and Sikandar Raza, who hit the winning runs in a tight finish, catch up, Chennai Super Kings vs Punjab Kings, IPL 2023, Chennai, April 30, 2023

आख़िरी गेंद पर जीत दिलाने के बाद धोनी से हाथ मिलाते रज़ा  •  Associated Press

चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ हुए मैच में आख़िरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा, जबकि पूरे मैच के दौरान वे विपक्षी टीम से आगे थे। इस हार से निराश चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कहा है कि उनकी टीम को ऐसे नज़दीकी मैचों में विजेता बनकर उभरना चाहिए न कि हारने वाली टीम की जगह होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, "हमें देखना होगा कि हम कहां सुधार कर सकते हैं क्योंकि इस टूर्नामेंट में कई और नज़दीकी मैच होंगे। लेकिन हमारे लिए ज़रूरी है कि हम ऐसे नज़दीकी मैचों को जीते। पथिराना ने अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन हमारी पावरप्ले की गेंदबाज़ी और अच्छी हो सकती है। हमारे तेज़ गेंदबाज़ और अच्छा कर सकते हैं, इसके अलावा मैं टीम की गेंदबाज़ी से बहुत ख़ुश हूं।"
चेन्नई के गेंदबाज़ों ने इस आईपीएल में पावरप्ले के दौरान 10.12 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं, जो कि सभी 10 टीमों में सर्वाधिक है। इस दौरान उन्होंने 66 चौके और 20 छक्के खाए हैं, जो कि एक बार फिर से सबसे अधिक है।
रविवार को पंजाब के ख़िलाफ़ मैच में चेन्नई ने डेवन कॉन्वे के नाबाद 92 रन की मदद से 200 रन का स्कोर खड़ा किया, लेकिन फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तुषार देशपांडे द्वारा किया गया पारी का 16वां ओवर मैच में निर्णायक साबित हुआ, जब इस ओवर में लियम लिविंगस्टन के तीन छक्के सहित कुल 24 रन बने।
धोनी ने कहा, "200 का स्कोर एक अच्छा स्कोर था। हम यहां की परिस्थितियों को बेहतर समझते हैं और हमारे गेंदबाज़ों को यहां सही लेंथ पर गेंदबाज़ी करने की ज़रूरत थी। मुझे लगता है कि कई बार हमने सही लेंथ पर गेंदबाज़ी नहीं की। आप कभी भी नहीं चाहते कि कोई भी बल्लेबाज़ आपके सिर के ऊपर से मारे। हमने जो योजनाएं बनाई थी, उसे हम मैदान पर लागू नहीं कर पाए। इसलिए ज़रूरी है कि हमें पता होना चाहिए कि कब हमें यॉर्कर करना है और कब वाइड यॉर्कर। आपको मैदान की लंबाई-चौड़ाई का प्रयोग करना होता है और सही एरिया में गेंदबाज़ी करनी होती है। हमने शायद यहीं ग़लती की।"
धोनी ने कहा कि सिर्फ़ गेंदबाज़ी ही नहीं बल्लेबाज़ी के दौरान भी उनकी टीम ने ग़लतियां की और 10 रन कम बनाए। उन्होंने कहा, "अंतिम ओवरों में हम कम से कम 10 और रन बना सकते थे। हमारी तेज़ गेंदबाज़ी युवा है तो हमारे बल्लेबाज़ ऐसा कर सकते थे।"