मैच (11)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

SRH vs MI : सनराइज़र्स हैदराबाद ने बनाया IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

SRH और MI के बीच खेले गए मैच में कई बेहतरीन रिकॉर्ड बने हैं

Abhishek Sharma smashed Travis Head's fastest fifty record by getting to the mark in only 16 balls, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians, IPL 2024, Hyderabad, March 27, 2024

MI के ख़िलाफ़ अभिषेक ने सिर्फ़ 16 गेंदों में बनाया अर्धशतक  •  AP Photo / Mahesh Kumar

277/3 - मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ सनराइज़र्स हैदराबाद का यह स्कोर IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम था। उन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के ख़िलाफ़ पांच विकेट के नुक़सान पर 263 रन बनाए थे।
523 - बुधवार को खेल गए मैच में कुल 523 रन बने। किसी भी टी20 मैच में यह दोनों टीमों के द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं। इससे पहले 2023 में साउथ अफ़्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए मैच में कुल 517 रन बने थे।
38 - हैदराबाद में बुधवार को कुल 38 सिक्सर मारे गए। SRH की टीम ने 18 और MI की टीम ने कुल 20 सिक्सर लगाए। किसी भी टी20 मैच में यह सबसे ज़्यादा है। इससे पहले 2018 में अफ़ग़ानिस्तान प्रीमियर लीग में बल्ख़ लेजेंड्स और काबुल ज़वानान के बीच खेले गए मैच में 37 सिक्सर लगे थे और इतने ही सिक्सर 2019 के CPL में सेंट किट्स और जमैका टलावास के बीच खेले गए मैच में मारे गए थे।
3 - SRH का यह स्कोर टी20 में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। टी20 में सबसे बड़ा स्कोर नेपाल ने मंगोलिया के ख़िलाफ़ बनाया था। उस मैच में उन्होंने तीन विकेट के नुक़सान पर 314 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके अलावा 2019 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने देहरादून में 278 रन बनाए थे। SRH का यह स्कोर टी20 क्रिकेट में भारत में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। पहले स्थान पर अफ़ग़ानिस्तान की टीम है।
0 - इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि SRH का कोई बल्लेबाज़ 20 से कम गेंदों में 50 के निजी स्कोर पर पहुंच गया हो। ट्रैविस हेड ने इस मैच में पहले सिर्फ़ 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया और इसके बाद ठीक चार ओवर बाद ही अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में अर्धशतक लगा कर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले SRH के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक डेविड वॉर्नर के नाम था। उन्होंने 2017 में सिर्फ़ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इसके अलावा मॉइज़ेज हेनरिक्स ने भी सिर्फ़ 20 गेंदों में ही RCB के ख़िलाफ़ अर्धशतक लगाया था।
1- अभिषेक और हेड IPL के इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने एक ही टीम से खेलते हुए 20 से कम गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
148 - सनराइज़र्स ने पहले 10 ओवर में ही कुल 148 रन बना लिए थे। IPL में यह किसी भी टीम के द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं। इससे पहले पंजाब किंग्स ने 2014 में और मुंबई इंडियंस ने 2021 में पहले 10 ओवर में 131 रन बनाए थे। यह दोनों स्कोर हैदराबाद की टीम के ख़िलाफ़ ही बनाए गए थे।
14.4 : SRH ने सिर्फ़ 14.4 ओवर में ही 200 रनों का आंकड़ा छू लिया था। IPL में 200 रनों के आंकड़े तक पहुंचने के मामले में SRH दूसरे स्थान पर है। 2016 में RCB की टीम ने 14.1 ओवर में 200 रन बना लिए थे।
66 - वेना मफ़ाका ने इस मैच में कुल 66 रन ख़र्च किए। यह IPL इतिहास का तीसरा सबसे महंगा स्पैल था। साथ ही IPL डेब्यू मैच में यह सबसे मंहगा स्पैल था। माइकल नेसर ने 2013 में RCB के ख़िलाफ़ अपने डेब्यू IPL मैच में 62 रन दिया था।
81 - SRH ने पावरप्ले के दौरान 81 रन बनाए। यह IPL के इतिहास में पावरप्ले के दौरान SRH के द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं। इससे पहले उन्होंने KKR के ख़िलाफ़ 2017 में पावरप्ले के दौरान 79 रन बनाए थे। MI के लिए गेंदबाज़ी करते हुए, पावरप्ले में यह उनका दूसरा सबसे ख़राब प्रदर्शन था। इससे पहले 2015 में उन्होंने 90 रन दिए थे।
18 - SRH के बल्लेबाज़ों ने पहली पारी के दौरान कुल 18 सिक्सर लगाए। IPL के इतिहास में उन्होंने कभी इतने सिक्सर नहीं लगाए थे। इससे पहले उन्होंने KKR के ख़िलाफ़ पिछले मैच में 15 सिक्सर लगाए थे।