मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

IPL में CSK के पांच सबसे छोटे स्कोर

जॉनसन की गेंदबाज़ी से CSK ने MI को एक बार सिर्फ़ 79 पर आउट कर दिया था

Mitchell Johnson celebrates a wicket, Mumbai Indians v Chennai Super Kings, IPL, Mumbai, May 5, 2013

जॉनसन की गेंदबाज़ी से CSK ने MI को सिर्फ़ 79 पर आउट कर दिया था  •  BCCI

IPL 2025 में पहली बार पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की हैवी स्पिन गेंदबाज़ी के सामने सिर्फ़ 103 रन ही बना सकी, जो कि उनका अपने घर में सबसे न्यूनतम स्कोर है। आइए देखते हैं IPL में उनके पांच सबसे न्यूनतम स्कोर क्या हैं?

79 ऑलआउट vs MI, वानखेड़े, IPL 2013

इस मैच से पहले CSK लगातार सात मैच जीत कर आई थी और गहरे आत्मविश्वास में थी। मुंबई इंडियंस (MI) ने उन्हें 140 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे CSK की टीम मिचेल जॉनसन के तीन विकेटों के कारण हासिल नहीं कर सकी। जॉनसन ने सभी तीन विकेट नई गेंद से हासिल किए और एक समय CSK का स्कोर 9/3 और 18/4 हो गया। CSK इस शुरुआत से कभी उबर नहीं पाई और अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट हुई।

97 ऑलआउट vs MI, वानखेड़े, IPL 2022

मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ों ने फ़्लड लाइट्स के सामने मिल रही मूवमेंट का फ़ायदा उठाते हुए CSK को 100 रनों के भीतर आउट कर दिया। डैनियल सैम्स ने शुरुआती विकेट हासिल किए, जबकि MI के अन्य गेंदबाज़ों ने इस अच्छी शुरुआत का फ़ायदा उठाया। इसकी शुरुआत डेवन कॉन्वे के एक विवादास्पद LBW निर्णय से हुई क्योंकि पावर कट के कारण वह रिव्यू नहीं ले पाए। हालांकि एक समय MI का भी स्कोर 33 रन पर 4 विकेट था, लेकिन बाद में MI की टीम ने पांच विकेट से जीत हासिल की।

103/9 vs KKR, चेन्नई, 2025

शुक्रवार को चेपॉक में हुए इस मुक़ाबले में KKR ने वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और मोईन अली की स्पिन तिकड़ी को उतारा था, जिसे उन्होंने 12-1-55-6 के संयुक्त आंकड़ों के साथ सही साबित कर दिया। पावरप्ले में CSK का स्कोर 31 रन पर दो विकेट था, जिससे वह कभी नहीं उबर पाई। ख़राब फ़ॉर्म में चल रहे CSK मध्य क्रम के पास KKR की गेंदबाज़ी का कोई उपाय नहीं दिख रहा था। अंतिम विकेट के लिए हुई 24 रनों की साझेदारी के कारण CSK किसी तरह 100 रन के स्कोर को पार कर सका।

109 ऑलआउट vs RR, जयपुर, 2008

बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे सोहेल तनवीर ने 6/14 के आंकड़े पेश किए और CSK की टीम इस आंधी में सिर्फ़ 109 रनों पर ऑलआउट हो गई। तनवीर ने इसकी शुरुआत CSK के सलामी बल्लेबाज़ों को शून्य (डक) पर आउट करके की। एल्बी मॉर्केल ने 42 रन बनाए, जिसके कारण CSK की टीम किसी तरह 100 के स्कोर को पार कर सकी।

109 ऑलआउट vs MI, चेन्नई, 2019

रोहित शर्मा के 67 रनों की मदद से MI ने CSK को 156 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे CSK की टीम कभी भी हासिल करती हुई नहीं दिखी। उनके शीर्ष-6 में से पांच गेंदबाज़ दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। लसित मलिंगा ने इस मैच में घातक गेंदबाज़ी की और अपनी धीमी गेंदों से निचले क्रम को निशाना बनाया। इस हार की वजह से CSK का चेपॉक में लगातार पांच जीतों का रिकॉर्ड टूट गया।