नितीश रेड्डी को साइड स्ट्रेन से रिकवरी के बाद मिली SRH से जुड़ने की अनुमति
रविवार को उनके टीम से जुड़ने और SRH के लिए पहले मैच से ही उपलब्ध रहने की उम्मीद
शशांक किशोर
15-Mar-2025
Nitish Kumar Reddy होंगे SRH के लिए काफ़ी अहम • Noah Seelam/AFP/Getty Images
नितीश कुमार रेड्डी को बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की मेडिकल टीम ने IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के पहले मैच में हिस्सा लेने के लिए अनुमति दे दी है। यह मैच 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ हैदराबाद में होगा। नितीश के रविवार से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के पूर्व अभ्यास शिविर में SRH स्क्वाड से जुड़ने की उम्मीद है।
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हुई खिंचाव के बाद रिहैब से गुजर रहे नितीश के लिए वापसी से पहले अंतिम बाधा यो यो टेस्ट थी जो उन्होंने शनिवार की सुबह ही पास कर लिया। उनका स्कोर 18 था, जबकि पास करने के लिए स्कोर 16.5 था।
नितीश ने शुक्रवार को एक अभ्यास मैच में भाग लिया, जिसमें वह बिना किसी असुविधा के पूरी क्षमता से गेंदबाज़ी करते दिखे। BCCI के मेडिकल पैनल ने नितीश का इलाज सतर्कता से किया था। उनकी रिहैब प्रक्रिया तीन सप्ताह के निर्धारित समय से दो सप्ताह अधिक चली। नितीश भारतीय टीम प्रबंधन की टेस्ट योजनाओं में काफ़ी अहम हैं, और IPL सत्र के बाद मई के अंत में इंग्लैंड का दौरा उनका अगला लक्ष्य है।
SRH ने पिछले साल हुई मेगा नीलामी से पहले पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिनमें नितीश भी एक थे। उन्होंने IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 303 रन बनाए थे और उनकी स्ट्राइक रेट 142.92 की रही थी। हालांकि उनकी गेंदबाज़ी उतनी प्रभावी नहीं रही थी, क्योंकि उन्होंने तीन विकेट लिए और प्रति ओवर 11.62 रन खर्च किए।
इसके बाद नितीश ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ घरेलू T20I सीरीज़ में अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया। बाद में जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के सभी पांच टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया तो मेलबर्न में लगाया गया उनका टेस्ट शतक काफ़ी चर्चा में रहा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद नितीश ने पूर्व भारतीय गेंदबाज़ी कोच भरत अरुण के साथ चेन्नई में काम करने की इच्छा जताई थी, लेकिन चोट के कारण यह कदम साकार नहीं हो सका।
शशांक किशोर ESPNcricinfo के वरिष्ठ संवाददाता हैं