मैच (7)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (3)
ख़बरें

IPL 2025: PBKS के मुख्य कोच बने रिकी पोंटिंग

इससे पहले सात साल तक पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच थे

Delhi Capitals head coach Ricky Ponting stands behind the stumps, Delhi Capitals vs Chennai Super Kings, IPL 2024, Visakhapatnam, March 31, 2024

पोंटिंग के लिए यह राह चुनौतियों से भरी है  •  Saikat Das/BCCI

पंजाब किंग्स (PBKS) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को IPL 2025 सीज़न के लिए अपनी टीम का प्रमुख कोच बनाया है। इससे पहले वह पिछले सात साल तक दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कोच थे और दो महीने पहले ही दोनों की राहें जुदा हुई थीं।
ESPNcricinfo को मिली जानकारी के अनुसार पोंटिंग ने PBKS के साथ चार साल का क़रार किया है और अब वह ही अपने कोचिंग स्टाफ़ के अन्य सदस्यों का चयन करेंगे। फ़िलहाल पंजाब के कोचिंग स्टाफ़ में ट्रेवर बेलिस (मुख्य कोच), संजय बांगर (क्रिकेट सुधार प्रमुख), चार्ल लैंग्वेल्ट (तेज़ गेंदबाज़ी कोच) और सुनील जोशी (स्पिन गेंदबाज़ी कोच) हैं। अब देखना होगा कि इन्हें पोंटिंग की नई टीम में जगह मिलती है या नहीं।
इस मौक़े पर पोंटिंग ने कहा, "इस ज़िम्मेदारी को देने के लिए मैं PBKS का शुक्रिया अता करता हूं और मैं नई चुनौती के लिए उत्साहित हूं। मेरी टीम मालिकों और प्रबंधन से इस बारे में बात हुई है कि कैसे टीम को आगे ले जाना है।"
PBKS ने 2024 में 9वें स्थान पर अपने अभियान को समाप्त किया था। 2014 से PBKS की टीम प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई है। पोंटिंग की पहली चुनौती उन खिलाड़ियों का चयन करना होगा, जो इस साल बड़ी नीलामी से पहले रिटेन किए जाएंगे। इसके बाद बड़ी नीलामी उनकी दूसरी चुनौती होगी। शिखर धवन के संन्यास लेने के बाद कप्तान का चुनाव भी पोंटिंग के लिए एक और सिरदर्द होगा।
फ़िलहाल पिछले साल हर्षल पटेल, शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था, वहीं उनके पास जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर जैसे भारतीय खिलाड़ी जबकि सैम करन, लियम लिविंगस्टन, जॉनी बेयरस्टो और कगिसो रबाडा जैसे विदेशी नाम हैं।
पोटिंग DC से पहले मुंबई इंडियन (MI) के साथ 2013 से 2016 के बीच सलाहकार और फिर मुख्य कोच के रूप में जुड़े थे। वह इस साल USA के मेजर क्रिकेट लीग (MLC) में वॉशिंगटन फ़्रीडम के मुख्य कोच थे, जहां टीम विजेता बनी थी।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo के न्यूज़ एडिटर हैं