IPL 2025 : साई सुदर्शन ने विराट कोहली से ऑरेंज कैप वापस छीना
पर्पल कैप की जंग में प्रसिद्ध कृष्णा अब दूसरे स्थान पर
ESPNcricinfo स्टाफ़
29-Apr-2025
IPL 2025 में ऑरेंज कैप की लड़ाई बहुत ही कड़ी हो गई है और इसका लीडरबोर्ड लगातार और हर रोज़ ही बदल रहा है। सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम गुजरात टाइटंस (GT) मैच के बाद आइए देखते हैं कि इसमें क्या बदलाव हुआ?
सोमवार के मैच में 30 गेंदों में 39 रन बनाने वाले GT के साई सुदर्शन (456) ने विराट कोहली (443) और सूर्यकुमार यादव (427) को पछाड़कर फिर से ऑरेंज कैप पर क़ब्ज़ा ज़मा लिया है।
वहीं इस मैच में 40 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाने वाले RR के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल 426 रनों के साथ अब नंबर चार जबकि 26 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाने वाले GT के जॉस बटलर अब 406 रनों के साथ नंबर पांच पर हैं।
इनके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के निकोलस पूरन इस सीज़न में 400 रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाज़ हैं।
सोमवार को RR और GT के बीच हुए मैच के दौरान 35.5 ओवरों में कुल 421 रन बने, लेकिन विकेट सिर्फ़ छह ही गिरे। हालांकि इस मैच में क़माल की बल्लेबाज़ी करने वाले वैभव सूर्यवंशी का विकेट लेकर प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी विकेटों की संख्या को 17 कर लिया है और वह शीर्ष पर काबिज़ RCB के जॉश हेज़लवुड (18) से सिर्फ़ एक विकेट पीछे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नूर अहमद 14 विकेटों के साथ अब नंबर तीन पर हैं। जबकि SRH के हर्षल पटेल, RCB के क्रुणाल पंड्या और MI के ट्रेंट बोल्ट का नंबर 13 विकेटों के साथ इनके बाद आता है।