मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
ख़बरें

700 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज़ गेंदबाज़ बने जेम्स एंडरसन

भारत में किसी भी विदेशी तेज़ गेंदबाज़ द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का भी रिकॉर्ड बनाया

James Anderson walks off with 700 wickets in the bag, India vs England, 5th Test, Dharamsala, 3rd day, March 9, 2024

700 विकेट हासिल करने के बाद मैदान से बाहर निकलते एंडरसन  •  Getty Images

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट हासिल करने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं। धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन कुलदीप यादव को विकेट के पीछे लपकवाकर उन्होंने अपना 700वां विकेट हासिल किया। इसके लिए एंडरसन को 187 मैच और 348 पारियां लग गईं। उन्होंने 26.52 की औसत और 56.9 के स्ट्राइक रेट से ये विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 32 बार पारी में 5-विकेट और तीन बार मैच में 10-विकेट शामिल है। एंडरसन से पीछे उनके पूर्व साथी तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिनके नाम 167 टेस्ट मैचों में 604 विकेट हैं।
एंडरसन जब भारत के दौरे पर आए थे तो उनके नाम 690 विकेट थे और भारत में उनके 700 विकेट के कीर्तिमान को हासिल करना लगभग अपरिहार्य था। हालांकि उनको इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए सीरीज़ के आख़िरी मैच तक का इंतज़ार करना पड़ा। हैदराबाद में हुए सीरीज़ के पहले मैच में एंडरसन इंग्लैंड अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं थे। विशाखापतनम में उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर पांच विकेट लिए, जबकि राजकोट टेस्ट में उनके नाम सिर्फ़ एक विकेट आया। रांची टेस्ट में दो विकेट लेने के बाद एंडरसन ने धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में दो विकेट हासिल किए और यह विश्व रिकॉर्ड कीर्तिमान हासिल किया।
एंडरसन से आगे अब सिर्फ़ मुरलीधरन और शेन वार्न हैं, जिनके नाम क्रमशः 800 और 708 टेस्ट विकेट हैं। कुलदीप के विकेट के साथ ही एंडरसन के नाम भारत में 17 मैचों में 44 विकेट हो गए हैं, जो कि किसी भी विदेशी तेज़ गेंदबाज़ का भारत में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के कर्टनी वॉल्श के नाम था, जिन्होंने भारत में सात टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 18.55 की औसत से 43 विकेट लिए थे। यह भारत के ख़िलाफ़ एंडरसन का 149वां टेस्ट विकेट भी था, जो कि किसी भी विपक्षी टीम के ख़िलाफ़ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
41 वर्षीय एंडरसन ने मई 2003 में लॉर्ड्स के मैदान में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और मार्क वर्मूलन उनका पहला टेस्ट शिकार थे। उनके नाम वनडे में 269 और टी20आई में 18 विकेट हैं। कुल मिलाकर उनके नाम अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 987 विकेट हो गए हैं। वह इंग्लैंड के आगमी टेस्ट मैचों में 1000 अंतर्राष्ट्रीय विकेट का रिकॉर्ड हासिल कर सकते हैं। टी20 विश्व कप के बाद इंग्लिश समर के दौरान वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका की टीमें टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड का दौरा करेंगी, तब एंडरसन यह रिकॉर्ड हासिल कर सकते हैं। फ़िलहाल मुरलीधरन (1347) और वॉर्न (1001) के नाम ही 1000 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट हैं।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं. @dayasagar95