जेम्स एंडरसन : मैं संन्यास के बारे में नहीं सोच रहा हूं
"जब तक मेरे अंदर खेलने की भूख बाक़ी है, तब तक मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता रहूंगा"
ESPNcricinfo स्टाफ़
26-Jul-2023
जेम्स एंडरसन ने कहा है कि • Getty Images
इंग्लैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने कहा है कि वह फ़िलहाल संन्यास के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं।
इस सप्ताह एंडरसन 41 वर्ष के हो जाएंगे। टेलीग्राफ़ अख़बार में एंडरसन ने लिखा है कि मौजूदा ऐशेज़ सीरीज़ में ज़्यादा विकेट नहीं ले पाने के कारण वह ख़ुद से थोड़े "नाराज़" हैं। लेकिन उन्होंने अपने कॉलम में यह भी लिखा है कि उन्हें अब भी ऐसा लगता है कि वह बढ़िया गेंदबाज़ी कर रहें।
उन्होंने लिखा है, "निश्चित तौर पर इस सीरीज़ में मुझे मनचाहा परिणाम नहीं मिला है। हालांकि हर कोई अपने जीवन में उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरता है लेकिन ऐसी बड़ी सीरीज़ में कोई भी इस तरह से नहीं खेलना चाहता। आज से 10 या 15 साल पहले यह चर्चा होती थी कि मुझे टीम से ड्रॉप किया जाए या नहीं लेकिन अब चीज़ें बदल रही हैं और अब मेरे भविष्य को लेकर बातें हो रही हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं कोच और कप्तान से लगातार बात करते रहता हूं। वे चाहते हैं कि मै टीम में रहूं। इसलिए जब तक मेरे अंदर खेलने की भूख बाक़ी रहेगी, तब तक मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता रहूंगा।"
एंडरसन ने यह भी लिखा है कि वह अब भी टेस्ट क्रिकेट को उतना ही प्यार करते हैं जितना पहले करते थे। इंग्लैंड के खिलाड़ी के रूप में पिछले 14 महीने उनका पसंदीदा समय रहा है।
उन्होंने कहा, "अगर मैं ख़राब गेंदबाज़ी कर रहा होता या मेरी गति कम होती तो शायद मैं अलग तरह से सोच रहा होता। लेकिन मुझमें अभी भी भूख है। मुझे लगता है कि मैं अच्छी गेंदबाज़ी कर रहा हूं और अभी भी टीम को बहुत कुछ दे सकता हूं। मुझे लगता है कि मैंने ओल्ड ट्रैफर्ड में अच्छी गेंदबाज़ी की। अगर मुझे इस हफ़्ते एक और मौक़ा मिलता है, तो मैं बस वही कोशिश करता रहूंगा और उम्मीद करता हूं कि मेरी क़िस्मत थोड़ी बदल जाए।"