मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
ख़बरें

केन विलियमसन की एक साल बाद टी20 टीम में वापसी

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरीज़ के लिए डेवन कॉन्वे को आराम, कई खिलाड़ी चोटिल

Kane Williamson leads New Zealand out, India vs New Zealand, ICC Men's World Cup 2023, 1st semi-final, Mumbai, November 15, 2023

घुटने की चोट से उबरने के बाद केन विलियमसन ने विश्व कप के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी  •  ICC/Getty Images

लंबे समय से घुटने की चोट से जूझने वाले न्यूज़ीलैंड के सीमित ओवर कप्तान केन विलियमसन वनडे और टेस्ट के बाद अब टी20 में भी वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें बांग्लादेश के ख़िलाफ़ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज़ के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। वह लगभग एक साल के बाद कोई टी20आई खेलेंगे।
सलामी बल्लेबाज़ डेवन कॉन्वे को टी20आई से आराम दिया गया है, जबकि माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फ़र्ग्यूसन, मैट हेनरी और हेनरी शिपली अलग-अलग चोटों के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले ट्रेंट बोल्ट ने अपने आपको चयन के लिए अनुपलब्ध बताया था।
विलियमसन ने अपना पिछला टी20आई पिछले साल नवंबर में भारत के ख़िलाफ़ खेला था। उन्हें इस साल के आईपीएल के पहले मैच के दौरान टांगों में चोट लगी थी और उनकी सर्जरी हुई थी। इसके बाद उन्होंने अक्तूबर-नवंबर में हुए वनडे विश्व कप के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की।
ऑलराउंडर जेम्स नीशम भी टी20आई टीम में वापस आए हैं, जबकि तेज़ गेंदबाज़ बेन सियर्स को टीम में जोड़ा गया है।
टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "जिस तरह से हमने वनडे विश्व कप के लिए अलग से तैयारी की थी और रचिन रवींद्र व मार्क चैपमैन जैसे खिलाड़ी उभरे थे, उसी तरह हम टी20 विश्व कप की भी तैयारी कर रहे हैं। टिम साइफ़र्ट हमारे लिए एक ऐसे ही नाम हैं, जो टी20 विश्व कप के दौरान ऊपरी क्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। अभी टी20 विश्व कप में समय है और हमें उम्मीद है कि विशेष भूमिकाओं के लिए हमें कुछ और नए खिलाड़ी मिलेंगे। हम टूर्नामेंट की परिस्थितियों के अनुसार अपनी योजनाएं बना रहे हैं।"
न्यूज़ीलैंड की टीम क्रिसमस के बाद 26 दिसंबर को नेपियर में इकट्ठा होगी, जहां पर अगले दिन पहला टी20आई खेला जाना है।
दल: केन विलियमसन (कप्तान), फ़िन ऐलेन, मार्क चैपमैन, काइल जेमीसन, एडम मिल्न, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फ़िलिप्स, मिचेल सैंटनर, बेन सीयर्स, टिम साइफ़र्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी