कोहली: मैं पिच और परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाज़ी करता हूं
राजस्थान के ख़िलाफ़ कोहली का शतक बेकार गया
ESPNcricinfo स्टाफ़
06-Apr-2024
विराट कोहली ने इस साल के IPL में 146 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। सिर्फ़ 2016 में ही उन्होंने इससे अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे, जब वह 1000 रन के भी क़रीब थे। क्या वह अधिक आक्रामक होकर खेलने की कोशिश कर रहे हैं?
IPL 2024 का पहला शतक लगाने के बाद कोहली ने कहा, "मैं ऐसे किसी पूर्व निश्चय के साथ बल्लेबाज़ी के लिए नहीं आ रहा हूं। पिच जिस तरह से होता है, मैं उसी के अनुसार बल्लेबाज़ी करता हूं।"
कोहली आज अधिक जोखिम लेने के लिए तैयार दिख रहे थे। उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि मैं अति आक्रामक नहीं हो सकता हूं। मुझे ये भी पता था कि मैं किसी भी वक़्त रनगति को बढ़ा सकता हूं, क्योंकि मेरे बल्ले पर गेंद अच्छे से आ रही थी। लेकिन मैं ये चाहता था कि गेंदबाज़ अनुमान लगाए कि मैं अगली गेंद पर क्या करने जा रहा हूं। वे चाहते थे कि मैं उनके पीछे जाऊं ताकि उनको जल्दी विकेट मिल सके। लेकिन मुझे पता था कि अगर मैं छह ओवर से अधिक बल्लेबाज़ी करता हूं और सेट हो जाता हूं तो हमें टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने की संभावना बढ़ जाती है। मुझे लगता है कि यह बस सालों का अनुभव और परिस्थितियों की समझ है। मैं बस परिस्थितियों के अनुसार खेलता हूं और मेरे पास हर परिस्थिति में खेलने जे दो या तीन अलग-अलग तरीके होते हैं।"

ESPNcricinfo Ltd
यह कोहली का आठवां IPL शतक था, जो कि IPL इतिहास में सर्वाधिक है। हालांकि उन्हें यह शतक पूरा करने के लिए 67 गेंदें लगीं, जो कि उन्हें सबसे धीमा शतकवीर भी बनाती हैं। हालांकि यह एक धीमी पिच थी, जहां पर स्पिनरों के ख़िलाफ़ गेंद, बल्ले पर आसानी से नहीं आ रही थी।
कोहली ने कहा, "बल्ले पर गेंद सही से नहीं आ रही थी। मैंने चहल पर कुछ स्लॉग करने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का निचला हिस्सा लगा। इसी तरह आर अश्विन के कैरम गेंदों को भी मिडविकेट पर मारना आसान नहीं था। बस यही हो सकता था कि अगर वे अपनी लेंथ मिस करें तो आप उन पर सीधा शॉट लगा सकते हैं।"
कोहली ने इस साल बेंगलुरु के 38% रन बनाए हैं। उनके नाम इस साल पांच पारियों में सर्वाधिक 316 रन हैं, जबकि उन्होंने 7500 IPL रनों का भी आंकड़ा पार कर लिया है।