मैच (11)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

क्रेग ब्रैथवेट : अब वेस्टइंडीज़ के गौरवान्वित होने की बारी है

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वेस्टइंडीज़ के कई सीनियर खिलाड़ी दल में शामिल नहीं हैं

Kraigg Brathwaite works on the ball with his elbow, South Africa vs West Indies, 1st Test, Centurion, 1st day, February 28, 2023

ब्रैथवेट एक अनुभवहीन दल की अगुवाई कर रहे हैं  •  AFP/Getty Images

अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए क्रेग ब्रैथवेट अपने संभावित एकादश को लेकर स्पष्ट हैं। इस मैच में कम से कम तीन ऐसे खिलाड़ी होंगे जोकि डेब्यू करेंगे। हालांकि ब्रैथवेट ने अपनी अनुभवहीन टीम की प्रशंसा की है। ख़ासकर जिस तरह से उन्होंने एडिलेड में खेले गए वॉर्मअप मैच का लाभ उठाया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के ख़िलाफ़ खेले गए इस मैच में मेज़बान टीम की तरफ़ से ऐसे खिलाड़ी शामिल थे जोकि BBL का हिस्सा नहीं हैं। जॉशुआ डासिल्वा ने इस मैच में मेहमान टीम की ओर से शतकीय पारी भी खेली। जबकि गेंदबाज़ी के दौरान मेहमान टीम ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI को पहली पारी में महज़ 174 के स्कोर पर समेट दिया।
ब्रैथवेट ने संवाददाताओं से कहा, "मैं अंतिम एकादश को लेकर बहुत हद तक स्पष्ट हूं। दल के सदस्यों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया मैं उससे काफ़ी संतुष्ट हूं। अब अगले सप्ताह वेस्टइंडीज़ के गौरवान्वित होने की बारी है।"
ब्रैथवेट, डासिल्वा की पारी से काफ़ी प्रसन्न नज़र आए। उन्होंने कहा कि डासिल्वा ने लंबे समय तक क्रीज़ पर समय गुज़ारा जोकि शुभ संकेत है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रैथवेट के साथ केमार रोच भी वेस्टइंडीज़ के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। जबकि तेजनारायण चंद्रपॉल और अल्ज़ारी जोसेफ के कंधों पर भी बड़ी ज़िम्मेदारी होगी। यह दोनों भी वेस्टइंडीज़ के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद थे।
ब्रैथवेट ने कहा, "हम ऐसी जानकारी साझा कर सकते हैं कि पिछले दौरे पर हमें कैसे स्पेल खेलने के लिए मिले। पिच का बर्ताव कैसा था? ज़ाहिर तौर पर सूचनाओं का आदान प्रदान हो रहा है। केमार रोच युवा तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व कर रहे हैं। कैचिंग भी उतनी ही ज़रूरी है। यहां कि पिचों पर उछाल रहता है इसलिए ख़ासकर स्लिप में कैचिंग और भी ज़रूरी हो जाती है।"
वेस्टइंडीज़ का दल 30 दिसंबर को ही एडिलेड पहुंच गया था। इसी मैदान पर उन्हें पहला टेस्ट मैच भी खेलना है। ऐसे में उनके पास तैयारी करने के लिए पूरा दो सप्ताह था। हालांकि वेस्टइंडीज़ के दल में कुछ सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं, जिनमें पूर्व कप्तान जेसन होल्डर और और ऑलराउंडर काइल मेयर्स सरीखे सीनियर खिलाड़ी भी शामिल हैं।

ऐंड्र्यू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo के डिप्टी एडिटर हैं