मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

पिछली बार की रणजी चैंपियन सौराष्‍ट्र खेलेगी ईरानी कप

1 से 5 अक्‍तूबर तक होने वाले इस कप की मेज़बानी भी उनको मिली

The victorious Saurashtra players, Saurashtra v Bengal, final, Ranji Trophy 2019-20, 5th day, Rajkot, March 13, 2020

पिछली बार जब रणजी ट्रॉफी हुई थी तो सौराष्‍ट्र चैंपियन बनी थी  •  ESPNcricinfo Ltd

पूर्व रणजी ट्रॉफ़ी चैंपियन सौराष्‍ट्र आगामी 1 से 5 अक्‍तूबर तक होने वाली ईरानी कप के लिए भारत की शेष एकादश की मेज़बानी करेगी। 2019 के बाद से कोविड की वजह से यह ट्रॉफ़ी नहीं हो पाई थी। सौराष्‍ट्र ने मार्च 2020 में बंगाल को हराकर अपना पहला रणज़ी ट्रॉफ़ी ख़‍िताब जीता था, लेकिन इसके तुरंत बाद ही पूरे देश में कोविड 19 महारी फैल गई थी।
मध्‍य प्रदेश ने इस सीज़न यह ख़‍िताब जीता था लेकिन उनके अगले साल ईरानी कप में खेलने की उम्‍मीद है।
सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बयान में कहा, "13 मार्च 2020 को सौराष्‍ट्र 2019-20 रणज़ी ट्रॉफ़ी चैंपियन बनी थी। इसके बाद सौराष्‍ट्र को 18 मार्च 2020 में एससीए स्‍टेडियम में ईरानी ट्रॉफ़ी खेलनी थी, लेकिन दुर्भाग्‍यवश कोविड की वजह से यह नहीं हो पाई थी।"
"यह देखकर अच्छा लग रहा है कि बीसीसीआई का 2022-23 घरेलू सीज़न पूरी तरह से हो रहा है और ईरानी कप दो साल के समय के बाद आयोजित हो रही है।"
"एससीए बीसीसीआई सचिव जय शाह को धन्‍यवाद देना चा‍हती है जिन्‍होंने 2022 में ईरानी कप की मेज़बानी करने और इसमें खेलने की हमारी अनुरोध को स्‍वीकार किया।"
पिछला ईरानी कप 2018-19 में रणजी ट्रॉफ़ी चैंपियन विदर्भ भारत की शेष एकादश के बीच खेला गया था।